उज्जैन : देर रात दो पेट्रोल पंप से चाकू की नोंक पर लाखों की लूट, वारदात सीसीटीवी में कैद

इंगोरिया क्षेत्र के पेट्रोल पंप में हुई लूटपाट की वारदात के सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं, जिसमें पांच नकाबपोश बदमाश कर्मचारियों से मारपीट कर पैसे लूटते हुए दिखाई दे रहे हैं. ये वारदात देर रात करीब 1 बजे की बताई जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पेट्रोल पंप में हुई लूट की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.
उज्जैन:

उज्जैन में बीती रात दो पेट्रोल पंप में लूटपाट की वारदात सामने आई है. देर रात नकाबपोश लुटेरे चाकू की नोंक पर लाखों रुपए लूट कर ले गए. पहली वारदात शहर से करीब 25 किमी दूर इंगोरिया में हुई तो वहीं दूसरी वारदात शहर से 15 किमी दूर भगवानगढ़ क्षेत्र में हुई. लूटपाट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस फुटेज के आधार पर लुटेरों को ढूंढने में लगी है.

इंगोरिया क्षेत्र के पेट्रोल पंप में हुई लूटपाट की वारदात के सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं, जिसमें पांच नकाबपोश बदमाश कर्मचारियों से मारपीट कर पैसे लूटते हुए दिखाई दे रहे हैं. ये वारदात देर रात करीब 1 बजे की बताई जा रही है. इस वारदात के कुछ देर बाद भैरवगढ़ क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप में भी लुटेरों ने धावा बोला. जिसमें लुटेरे 50 हजार रूपए से अधिक लूटने में कामयाब हुए. दो वारदातों से हड़कंप मचने के बाद पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में नाकाबंदी की, लेकिन लुटेरों को पकड़ने में पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली. एएसपी नितेश भार्गव ने बताया कि लुटेरों को तलाश किया जा रहा है. जल्द ही हम उन्हें पकड़ने में कामयाब होंगे. 

Advertisement
क्षेत्र में नाकेबंदी कर लुटेरों की तलाश जारी है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

नितेश भार्गव

एडीशनल एसपी, उज्जैन

ये भी पढ़ें - MP में मंडी शुल्क घटाने की मांग पर अड़े कारोबारी, 230 मंडियों में बेमियादी हड़ताल शुरू

Advertisement

बाइक में पेट्रोल डलवाने के बहाने से आए थे लुटेरे

नगर एसडीओपी महेंद्र सिंह परमार ने बताया कि लूटपाट की पहली वारदात मालखेड़ी निवासी बालू सिंह पवार के महावीर पेट्रोल पंप में हुई है. पूछताछ में कर्मचारियों ने बताया कि देर रात करीब 1 बजे पांच नकाबपोश बदमाश आए. पहले उन्होंने अपनी बाइक में पेट्रोल भरवाया फिर कर्मचारियों को चाकू की नोंक पर केबिन में ले गए. जहां उन्होंने कर्मचारियों से मारपीट की और करीब 1 लाख रुपए लूट कर भाग गए. जिसके बाद वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. 

Advertisement

ये भी पढ़ें - सूखा मध्यप्रदेश: 53 जिलों में से 47 में कम बारिश, CM ने लगाई महाकाल से गुहार

Topics mentioned in this article