Rewa Prayagraj Highway : यदि आप रीवा के रास्ते प्रयागराज महाकुंभ जा रहे हैं, तो थोड़ा रुकिए. क्योंकि आगे लंबा जाम लगा है. देर रात से रीवा प्रयागराज मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं. कुंभ स्नान के लिए आने वाले हजारों यात्रियों को जाम की वजह से घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. बता दें, रीवा के आस-पास चाक घाट तक देर रात तक काफी जाम लगा था. लेकिन सुबह मिले ताजा अपडेट के मुताबिक, अब MP वाले क्षेत्र में हालात सामान्य हो रहे हैं. जाम में कुछ कमी आई है. लेकिन प्रयागराज के नजदीकी क्षेत्र में हालात ठीक नहीं है. श्रद्धालुओं को काफी पैदल चलना पड़ रहा है. मुसिबतों से दो चार होना पड़ रहा है.
इस वजह से बढ़ी श्रद्धालुओं की संख्या
महाकुंभ स्नान के बस अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं. 26 फरवरी को आखिरी महाकुंभ स्नान है. इसी दिन महाशिवरात्रि भी है. इस लिए श्रद्धालुओं की संख्या में एक दम से फिर बढ़ोतरी हुई है. रीवा के रास्ते आने वाले श्रद्धालुओं को अरैल घाट के पहले ही रोक लिया जा रहा है. करीब 10 से 12 किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ रहा है. यूपी और MP की यातायात पुलिस जाम को कम कराने के प्रयास में जुट हुई है. इन दिनों चारो तरफ से लोग प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए आ रहे हैं, जिससे कुंभ मेले में फिर से भारी भीड़ बढ़ गई है. स्थानीय लोग अपने घरों में कैद होने को मजबूर हो गए हैं. जरूरी काम से बाहर नहीं जा पा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- IND vs PAK Champions Trophy 2025: भारत-पाक महामुकाबले की तैयारी! मैच से जुड़ी हर जानकारी, कौन किस पर भारी?
ये भी पढ़ें- India vs Bangladesh Champions Trophy 2025: दुबई के भारत-बांग्लादेश हाईवोल्टेज मुकाबले की हर जानकारी है यहां