Congress leader will join BJP : लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस (Congress)के कई बड़े नेताओं के पार्टी छोड़ने का सिलसिला चल रहा है. कांग्रेस के प्रत्याशियों की घोषणा होने के पहले मध्य प्रदेश कांग्रेस को एक बार फिर बड़ा झटका लगने वाला है. यहां कई बड़े नेता कांग्रेस पार्टी को छोड़कर BJP में शामिल हो रहे हैं. मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष उन्हें BJP की सदस्य्ता दिलाएंगे.
कई बड़े नेताओं ने पार्टी से दिया है इस्तीफा
लोकसभा चुनाव को हर हाल में जीतने कांग्रेस (Congress) लगातार जोर आजमाइश कर रही है. कई घोषणाएं कर रही हैं, इस बीच नेता पार्टी छोड़कर बड़े झटके दे रहे हैं. मध्य प्रदेश में आज फिर से कई नेता कांग्रेस की सदस्यता छोड़कर BJP में शामिल हो रहे हैं. राजधानी भोपाल (Bhopal)में मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा इन्हें भाजपा में शामिल करवाएंगे. बता दें कि इसके पहले भी कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दिया है.
ये नेता होंगे बीजेपी में शामिल
छिंदवाड़ा से कांग्रेस सरकार के पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना के पुत्र अजय सक्सेना बीजेपी में शामिल होंगे. कांग्रेस सरकार में पूर्व मंत्री तेजिलाल सरेआम की बहू सुहागवती सरेआम भी बीजेपी में शामिल होंगी. सतना नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष सुधीर सिंह तोमर के साथ यहां के कई नेता बीजेपी ज्वाइन करने वाले हैं. सुधीर सिंह साल 2009 में कांग्रेस के सतना से प्रत्याशी रहे हैं. विंध्य के बड़े नेता नागौद के पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह भी बीजेपी ज्वाइन करेंगे. यादवेंद्र सिंह साल 2023 को कांग्रेस पार्टी से बागी होकर बसपा से विधानसभा का चुनाव लड़े थे. ये कांग्रेस से विधायक रहे हैं. इनके अलावा भी कई नेता बीजेपी का दामन थामेंगे.