विज्ञापन

MP News: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग से पहले CM यादव ने प्रियंका पर साधा निशाना, कह दिया " ... गांधी"

Lok Sabha Election 2024: मुख्यमंत्री ने गांधी उपनाम का इस्तेमाल करने को लेकर भी नेहरू-गांधी परिवार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘‘हमारे यहां, बेटी के विदा होते ही वहां (उसके ससुराल) का सरनेम (उपनाम) लगा देते हैं लेकिन ये वोट के भूखे लोग वोट के चक्कर में अपना सरनेम भूल रहे हैं

MP News: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग से पहले CM यादव ने प्रियंका पर साधा निशाना, कह दिया " ... गांधी"
Madhya Pradesh: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई को होगी

Madhya Pradesh News:  मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा (Priyanka Gandhi) पर प्रहार करते हुए दावा किया कि वह ‘‘नकली'' गांधी हैं और वोट पाने के लिए इस ‘उपनाम' का इस्तेमाल कर रही हैं.

सीएम शनिवार को जनसभा संबोधित कर रहे थे

मुख्यमंत्री गुना लोकसभा क्षेत्र के म्याना कस्बे में शनिवार को एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 22 अप्रैल को राजस्थान में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि कांग्रेस की योजना लोगों की गाढ़ी कमाई और मूल्यवान चीजों को ‘‘घुसपैठियों'' और उन लोगों को देने की है, जिनकी अधिक संतान हैं. उन्होंने कहा था कि यह पार्टी सत्ता में आने पर माताओं और बहनों का सोना चुरा लेगी.

बाद में, प्रियंका ने ‘सोना' और ‘मंगलसूत्र' संबंधी मोदी की टिप्पणी को लेकर उनकी आलोचना करते हुए कहा था कि उनकी मां सोनिया गांधी ने देश के लिए अपना मंगलसूत्र तक कुर्बान कर दिया. कांग्रेस महासचिव पर निशाना साधते हुए यादव ने कहा कि अपनी प्रपौत्री के मंगलसूत्र नहीं पहनने को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की आत्मा ‘‘आंसू बहा रही होगी.''

कौन है असली गांधी

मुख्यमंत्री ने गांधी उपनाम का इस्तेमाल करने को लेकर भी नेहरू-गांधी परिवार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘‘हमारे यहां, बेटी के विदा होते ही वहां (उसके ससुराल) का सरनेम (उपनाम) लगा देते हैं लेकिन ये वोट के भूखे लोग वोट के चक्कर में अपना सरनेम भूल रहे हैं और आज भी गांधी उपनाम का इस्तेमाल कर रहे हैं.''

उन्होंने दावा किया, ‘‘प्रियंका भी गांधी हो गईं.उनका उपनाम कहां से आया? वे असली गांधी के परिवार के लोग आज न जाने कहां होंगे? ये नकली गांधी लोग गांधी के नाम पर वोट ले रहे हैं.''

ये भी पढ़ें Mohan Yadav ने दिया बड़ा बयान, बोले-2019 में वोट राम के मंदिर के लिए था, इस बार का वोट श्रीकृष्ण के लिए है

यादव के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के मीडिया सलाहकार के. के. मिश्रा ने दावा किया कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रियंका गांधी ने दूसरे धर्म में शादी की है. उन्होंने कहा, ‘‘क्या यह असंवैधानिक है या फिर कोई अपराध है? यादव को इस बात पर भी आपत्ति है कि प्रियंका जी शादी के बाद गांधी उपनाम क्यों लगाती हैं? मुख्यमंत्री, कृपया उनका ‘एक्स' अकाउंट देखिये, उनके उपनाम के बाद वाद्रा भी लिखा है।''

ये भी पढ़ें Lok Sabha Election से पहले आदिवासी बच्‍ची से गैंगरेप, कांग्रेस ने BJP नेता के रिश्तेदार को बताया आरोपी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
Anukampa Niyukti: जल संसाधन विभाग ने बनाया अनुकम्पा नियुक्ति का रिकॉर्ड, इतने नियुक्ति पत्र दिए गए
MP News: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग से पहले CM यादव ने प्रियंका पर साधा निशाना, कह दिया " ... गांधी"
Chhatarpur police arrested three accused in assault video case
Next Article
छतरपुर में दो युवकों को पीटने का वीडियो वायरल करने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे, बहुत संगीन हैं इनके गुनाह
Close