नतीजों से पहले जश्न ! MP में हलवाई पड़े कम तो BJP ने राजस्थान में दिए लड्डू के आर्डर

Lok Sabha Elections Results 2024 : एग्जिट पोल्स में NDA को शानदार जीत मिलती दिखाई दे रही है. इसी कड़ी में BJP के कई नेता उत्साहित नज़र आ रहे हैं. कई जगहों पर BJP के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नतीजों से पहले ही जश्न मानाया.

Advertisement
Read Time: 3 mins

Lok Sabha Election Result 2024 : लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. कल 4 जून को चुनाव के नतीजे जारी किए जाएंगे. हालांकि उससे पहले सभी की नज़र एग्जिट पोल पर टिकी है. क्या हकीकत एग्जिट पोल ही सच साबित होंगे ? बहरहाल, एग्जिट पोल्स में NDA को शानदार जीत मिलती दिखाई दे रही है. इसी कड़ी में BJP के कई नेता उत्साहित नज़र आ रहे हैं. कई जगहों पर BJP के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नतीजों से पहले ही जश्न मनाया. मध्य प्रदेश के श्योपुर में भी BJP ने जीत का दावा करते हुए पूरे शहर में मिठाई बांटने की तैयारी शुरू कर दी है. यही नहीं, लड्डू बनाने वाले हलवाई कहीं कम न पड़ जाए, इसलिए BJP नेताओं ने राजस्थान के बारा कोटा सवाई माधोपुर पाली के शहर में लड्डू बनाने भारी ऑर्डर भी दिए हैं.

कल आएगा सबसे बड़ा फैसला

4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने में अब कुछ ही घंटो का वक्त बचा हुआ है. मंगलवार को EVM से उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होने के साथ ही दिल्ली की कुर्सी पर बैठाने के लिए जनता ने किसे चुना है....उसकी तस्वीर भी साफ हो जाएंगी. इधर, श्योपुर मुरैना लोकसभा सीट पर परिणाम आने से पहले ही BJP और उसके नेता जीत के दावे करते हुए शहर में बड़े जश्न की तैयारियां करे बैठे हैं. श्योपुर में बीजेपी के नेताओ ने अपनी जीत पर पूरे जिले में लोगों का मुंह मीठा करवाने की तैयारी कर रखी है.

Advertisement

जीत को लेकर BJP का बड़ा दावा

BJP ने अपनी जीत पर शहर में दिवाली जैसा माहौल बनाने का दावा करते हुए आतिशबाजी के लिए बाहर से लोगो को एडवांस में बुला रखा है. तो वहीं, दूसरी ओर जिले में लड्डू बनाने वाले हलवाइयों की कमी के चलते BJP के नेताओं ने लड्डुओं का ऑडर राजस्थान के हलवाइयों तक दे रखा है. श्योपुर BJP के जिलाध्यक्ष सुरेंद जाट ने ईवीएम से आने वाले चुनाव परिणामों से पहले श्योपुर मुरैना सीट पर जीत होने की बात कही और बताया कि 28 साल से मुरैना श्योपुर सीट पर जीतने बाली BJP इस बार भी अपनी जीत की परंपरा को बरकरार रखने जा रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

"संविधान को फाड़ कर... ", MP में राहुल गांधी ने भरी चुनावी हुंकार, BJP पर जमकर साधा निशाना

भारी मात्रा में लड्डू के दिए आर्डर

BJP जिलाध्यक्ष सुरेंद्र जाट ने कहा है कि जिस तरह से घर के किसी बेटे के इम्तिहान के पर्चे से उसके रिजल्ट का पता चलता है. ठीक उसी तरह से मुरैना श्योपुर लोकसभा सीट पर हमारी चुनाव में की गई मेहनत का परिणाम भी हमे पता है. जीत के जश्न के लिए श्योपुर में हलवाई कम पड़े तो BJP ने श्योपुर की सीमा से लगे राजस्थान के बारा कोटा पाली सवाई माधोपुर के हलवाइयों को लड्डू के भारी ऑडर दिया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

अब की बार 150 सीटों पर सिमट जाएगी BJP, छत्तीसगढ़ में वोटिंग के बाद कांग्रेस का बड़ा दावा