Rewa Lok Sabha: जनार्दन मिश्रा नाम के दो उम्मीदवार, एक का चुनाव चिन्ह कमल फूल तो दूसरे का गोभी का फूल

Lok Sabha Polls 2024: रीवा लोकसभा सीट पर मतदान 26 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक कराया जाएगा. मतगणना के लिए 4 जून की तिथि निर्धारित की गई है. फिलहाल मतदान स्थल को व्यवस्थित करने का काम कराया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

MP News: रीवा लोकसभा क्षेत्र (Rewa Lok Sabha Constituency) में जनार्दन मिश्रा नाम के दो उम्मीदवार सहित कुल 14 प्रत्याशी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के मैदान में अपनी-अपनी ताल ठोंकते हुए नजर आएंगे. जहां एक ओर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर फिर चुनावी रण में उतरे जनार्दन मिश्रा का चुनाव चिन्ह (Election Symbol) कमल तो दूसरे उम्मीदवार को फूल गोभी चिन्ह दिया गया है. 08 अप्रैल सोमवार को नाम वापसी तारीख समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों (Lok Sabha Election Candidate List) की सूची जारी व चुनाव चिन्ह जारी कर दिए गए हैं. रीवा लोकसभा सीट (Rewa Lok Sabha Seat) पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस (Congress), बीजेपी (BJP) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) के बीच होने की संभावना है.

रीवा में ऐसा है चुनावी कार्यक्रम

लोकसभा निर्वाचन 2024 में रीवा संसदीय क्षेत्र में 8 अप्रैल को शाम 3 बजे नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद 14 उम्मीदवार चुनाव मैदान में बचे हैं. रीवा कलेक्टर (Rewa Collector) एवं रिटर्निंग ऑफिसर (Returning Officer) प्रतिभा पाल द्वारा उम्मीदवारों की सूची जारी की गई. उम्मीदवारों को चुनाव प्रतीक का आवंटन कर दिया गया है.

Advertisement
रीवा लोकसभा सीट पर मतदान 26 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक कराया जाएगा. मतगणना के लिए 4 जून की तिथि निर्धारित की गई है. फिलहाल मतदान स्थल को व्यवस्थित करने का काम कराया जा रहा है.

किसको कौन सा चुनाव चिन्ह मिला?

रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा जारी की लिस्ट के अनुसार मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दल (National Political Party) के उम्मीदवार के रूप में तीन प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इनमें एडवोकेट अभिषेक मास्टर बुद्धसेन पटेल बहुजन समाज पार्टी का चुनाव चिन्ह हाथी है, भारतीय जनता पार्टी के जनार्दन मिश्रा का चुनाव चिन्ह कमल का फूल तथा इंडियन नेशनल कांग्रेस (INC) की उम्मीदवार नीलम अभय मिश्रा का चुनाव चिन्ह हाथ का पंजा से उम्मीदवार है. वहीं पंजीकृत राजनैतिक दल के उम्मीदवार के सदस्य के रूप में इंजीनियर देवेन्द्र सिंह सपाक्स पार्टी का चुनाव चिन्ह झूला है, राम गोपाल सिंह पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) का चुनाव चुनाव चिन्ह फलों से युक्त टोकरी, रंजन गुप्ता राष्ट्रवादी भारत पार्टी का चुनाव चिन्ह एयर कंडीशनर तथा विपिन सिंह पटेल राष्ट्रीय हिंद एकता पार्टी का चुनाव चिन्ह ऑटो रिक्शा है.

Advertisement

ये सात निर्दलीय भी हैं चुनावी दंगल में

रीवा लोकसभा क्षेत्र में सात निर्दलीय उम्मीदवार (Independent Candidate) चुनाव मैदान में हैं. निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अरूण तिवारी मिंटू चुनाव चिन्ह आलमारी, अरुणेन्द्र नारायण पाण्डेय का चुनाव चिन्ह सेब, जनार्दन मिश्रा का चुनाव चिन्ह फूलगोभी, दयाशंकर पाण्डेय का चुनाव चिन्ह हीरा, प्रसन्नजीत सिंह का चुनाव चिन्ह गन्ना किसान, इंजीनियर रामकुमार सोनी का चुनाव चिन्ह चारपाई तथा रोशनलाल कोल चुनाव चिन्ह बाल्टी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 

** CM मोहन यादव ने ग्वालियर में किया चुनावी अभियान का आगाज, विक्रम संवत व नवरात्रि की दी बधाई, कहा-मूछें हो तो

** Lok Sabha Election 2024: राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर का फ्यूल खत्म, अब MP में ही गुजारेंगे रात...

** Interview with CM Mohan Yadav: 'कभी-कभी गलतियां हो जाती हैं, हम अतीत की गलतियों से सबक लेकर भविष्य में चलते हैं', NDTV की इस मुहिम का किया समर्थन

Topics mentioned in this article