कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का बयान, 18 मार्च को जारी होगी उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट

Congress candidate list: कांग्रेस अब 18 मार्च को बचे हुए प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करेगी, जिसमें मध्य प्रदेश के 18 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

आसार संहिता लागू होने से पहले कांग्रेस (Congress) ने मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ समेत पूरे देशभर में उम्मीदवारों की नाम की दो लिस्ट जारी कर दी है. वहीं कांग्रेस अब 18 मार्च को बचे हुए प्रत्याशियों की नाम की लिस्ट जारी करेगी, जिसमें मध्य प्रदेश के 18 प्रत्याशियों के नाम शामिल होगी. ये जानकारी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (Congress State President Jitu Patwari) ने दी है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि 18 मार्च को बचे हुए 18 प्रत्याशियों का ऐलान होगा.

CEC की बैठक के बाद सभी सीटों पर घोषित किये जाएंगे प्रत्याशी 

जीतू पटवारी ने कहा कि 18 मार्च को केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक होगी. इस बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगेगी. CEC की बैठक के बाद सभी सीटों पर प्रत्याशी घोषित हो जाएंगे. 

Advertisement

वहीं कांग्रेस नेताओ के बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर पटवारी ने कहा कि जो गए उनमें से अधिकतर कांग्रेस से निष्कासित हैं. 80 प्रतिशत जाने वाले लोग पहले ही निष्कासित कर दिए गए हैं. 

Advertisement

इलेक्टोरल बांड मामले को लेकर जीतू पटवारी ने साधा निशाना

इलेक्टोरल बांड को लेकर पटवारी मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि मोदी जी ने 2014 में काले धन वाली स्विस बैंक की सूची लाने का वादा किया था. स्विस बैंक की सूची तो नहीं आई पर एसबीआई की सूची आई. 6 हजार करोड़ बॉन्ड के जरिए कला धन अपने खाते में डलवाए हैं. उन्होंने कहा कि 500 से ज्यादा विधायक और सांसद दल-बदल कर चुके हैं. 90 प्रतिशत बीजेपी में गए. 90 फीसदी कंपनियां जिन्होंने बजेपी को बॉन्ड के जारी पैसे दिए अनवर ईडी सीबीआई के मामले हैं. 50 करोड़ रुपये बीजेपी को चंदा देने वाले पूनावाला को ही कोविड vaccine बनाने का कॉन्ट्रैक्ट मिला है. 

Advertisement

ये भी पढ़े: Bhopal: टेंट हाउस के गोदाम में लगी भीषण आग, कृष्णा गौर बोलीं- 'अवैध रूप से किया जा रहा था काम'

Topics mentioned in this article