Sidhi में आज स्टार प्रचारकों का लगेगा जमावड़ा, पूर्व CM शिवराज, जीतू पटवारी समेत ये नेता करेंगे जनसभाएं

Sidhi News: सीधी लोकसभा क्षेत्र में आज कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दलों के स्टार प्रचारकों का जमावड़ा देखने को मिलेगा. दोनों ही दलों के दिग्गज नेता आज सीधी पहुंचकर अपनी पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में जनसभाएं करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश के सीधी लोकसभा क्षेत्र (Sidhi Lok Sabha Constituency) में आज कांग्रेस और बीजेपी स्टार प्रचारकों का जमावड़ा लगेगा. बीजेपी प्रत्याशी राजेश मिश्रा (BJP Candidate Rajesh Mishra) के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Former CM Shivraj Singh Chouhan) आज सीधी में रोड शो और चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश्वर पटेल (Congress Candidate Kamleshwar Patel) के समर्थन में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी (Jitu Patwari), नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (Umang Singhar), पूर्व मंत्री अरुण यादव (Arun Yadav) और चुरहट विधायक अजय सिंह राहुल (Ajay Singh Rahul) चुनावी जनसभाएं करेंगे. बता दें कि इससे पहले सीधी लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी स्टार प्रचारकों (Star Campaigners) का मेला लगता रहा है, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने के लिए पहली बार स्टार प्रचारक सीधी पहुंच रहे हैं.

बता दें कि सीधी लोकसभा क्षेत्र 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत मतदान होना है. इससे पहले आज 15 अप्रैल को भाजपा एवं कांग्रेस दोनों दलों के स्टार प्रचारक सीधी में चुनावी सभाएं करेंगे.

Advertisement

आज कांग्रेस दिखाएगी दम

लोकसभा क्षेत्र सीधी से कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश्वर पटेल दिग्गज नेता अजय सिंह राहुल के साथ जनसंपर्क करते हुए चुनाव प्रचार में लगे हैं. इसी बीच यह भी सवाल उठ रहा था कि कांग्रेस की ओर से कोई भी स्टार प्रचारक व बाहरी नेता अभी तक प्रचार करने के लिए सीधी क्यों नहीं आया. ऐसे में आज 15 अप्रैल को मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, पूर्व मंत्री अरुण यादव चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंच रहे हैं. बता दें कि ये सभी नेता सीधी के सिहावल, चितरंगी और ब्यौहारी में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

Advertisement

पूर्व मुख्यमंत्री की चुनावी सभा एवं रोड शो

भाजपा की ओर से यह पांचवां ऐसा अवसर होगा, जब स्टार प्रचारक चुनाव प्रचार के लिए सीधी लोकसभा क्षेत्र में पहुंच रहे हैं. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव दो बार सीधी में चुनावी जनसभा कर चुके हैं. भाजपा प्रत्याशी डॉ राजेश मिश्रा के नामांकन दाखिल कराने से लेकर अब तक मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अब पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीधी पहुंच रहे हैं. पूर्व सीएम शिवराज धौहनी विधानसभा क्षेत्र के महुआ गांव में चुनावी जनसभा संबोधित करेंगे. इसके बाद वे शाम करीब 6 बजे सीधी शहर में रोड शो करेंगे.

Advertisement

रात्रि विश्राम सीधी में करेंगे पूर्व सीएम शिवराज

चुनावी सभा एवं रोड शो करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज 15 अप्रैल को सीधी में ही रात्रि विश्राम करेंगे. इस दौरान वे पार्टी के प्रमुख नेताओं से मुलाकात करेंगे एवं चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे.

यह भी पढ़ें - Kanhaiya Kumar की मौजूदगी में PM Modi को गाली देने वाला कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

यह भी पढ़ें - राजनांदगांव पहुंचे अमित शाह का वादा-तीसरी बार सरकार बनने पर छत्तीसगढ़ होगा नक्सलवाद मुक्त राज्य