Lok Sabha Elections 2024: कटनी में गरजे शाह, परिवारवाद का आरोप लगाते हुए विपक्षी नेताओं को जमकर सुनाई खरी-खोटी

Amit Shah Rally: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कटनी में गुरुवार को चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष को परिवारवाद के मुद्दे पर जमकर घेरा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अमित शाह गुरुवार को चुनावी प्रचार के लिए कटनी पहुंचे.

Amit Shah Rally in Katni: केंद्रीय गृह मंत्री व बीजेपी के स्टार प्रचारक अमित शाह (Amit Shah) आज खजुराहो लोकसभा क्षेत्र (Khajuraho Lok Sabha Constituency) के कटनी में चुनावी रैली करने पहुंचे. कटनी (Katni) के बरही में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो से बीजेपी प्रत्याशी वीडी शर्मा (BJP Candidate VD Sharma) के पक्ष में वोट देने की अपील की. इस दौरान अमित शाह ने कांग्रेस (Congress) और परिवारवाद पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी परिवारवाद की पार्टी है, जो सिर्फ अपने पुत्रों के विकास की बात करते हैं, जबकि नरेंद्र मोदी (PM Modi) हर वर्ग के लोगों के लिए काम करते हैं.

परिवारवाद पर जमकर सुनाई खरी-खोटी

अमित शाह ने विपक्षी गठबंधन पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि परिवारवादी गठबंधन का उद्देश्य अपने बेटे, बेटी, भतीजे को सत्ता दिलाना है. शाह ने इस दौरान विपक्ष के नेताओं पर परिवारवाद का सीधा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि शरद पवार का उद्देश्य अपनी बेटी को मुख्यमंत्री बनाना है, उद्धव ठाकरे का उद्देश्य अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना है, स्टालिन का उद्देश्य अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना है, बंगाल में ममता का उद्देश्य अपने भतीजे को मुख्यमंत्री बनाना है, सोनिया गांधी का उद्देश्य राहुल बाबा को प्रधानमंत्री बनाना है.

Advertisement

भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा

इसके साथ ही अमित शाह ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भी कांग्रेस को घेरा. उन्होंने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कई घोटालों का जिक्र किया. जिनमें 2 जी घोटाला, कॉमनवेल्थ घोटाला, जमीन घोटाला सहित अन्य घोटाले शामिल थे. इसके अलावा शाह ने केंद्र में कांग्रेस की पिछली सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि दस साल तक मनमोहन की सरकार थी तब हमेशा आतंकी घटनाएं होती थी, लेकिन मोदी सरकार ने पाकिस्तान के घर में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की. इसके अलावा अमित शाह ने अनुच्छेद 370, राम मंदिर, फ्री राशन योजना, उज्जवला योजना समेत कई योजनाओं का जिक्र कर मोदी सरकार का प्रचार किया.

Advertisement

यह भी पढ़ें - Lok Sabha Election: मंडला में अमित शाह ने कहा कांग्रेस काल में आतंकी धमाके होते थे, PM मोदी के इन कामों को गिनाया

Advertisement

यह भी पढ़ें - MGNREGA में हो रहा बड़ा फर्जीवाड़ा, फॉल्स हाजिरी और रोजगार सहायक की ठेकेदार से सांठगांठ के लगे आरोप