Lok Sabha Elections 2024: कैसे होगा चुनाव! सरकारी कर्मचारी नहीं ले रहे इंटरेस्ट, चुनावी ट्रेनिंग से गायब रहे 706 कर्मी

Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आठ केंद्रों पर कर्मचारियों की चुनावी ट्रेनिंग आयोजित हुई, जिसमें 16,443 अधिकारी और कर्मचारियों को उपस्थित होना था, लेकिन प्रशिक्षण केंद्र पर 15,786 कर्मचारी ही पहुंचे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

पूरे देशभर में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) की तैयारियां जोरों शोरो से चल रही है. सभी पार्टियां जीत के लिए पूरी ताकत झोकने में लगी हुई है. इधर, चुनाव को लेकर सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों का भी प्रशिक्षण शुरू हो गया है. हालांकि प्रशिक्षण में सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को इंटरेस्ट नहीं ले रहे हैं. दरअसल, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में लोकसभा चुनाव को लेकर सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों का प्रशिक्षण शुरू किया गया, लेकिन इस छह दिवसीय प्रशिक्षण से करीब 706 कर्मचारी गायब रहे. हालांकि अब प्रशिक्षण से गायब रहने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

प्रशिक्षण केंद्र से 706 कर्मचारी रहे गायब

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आठ केंद्रों पर लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों को छह दिन का प्रशिक्षण दिया जा रहा था, लेकिन इस छह दिवसीय ट्रेनिंग से लगभग 706 कर्मचारी गायब रहे. हालांकि अब इन कर्मचारियों पर जिला प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जाएगी. दरअसल, जिला प्रशासन अगले 3-4 दिनों में प्रशिक्षण केंद्रों से अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों को नोटिस देगा. वहीं इस नोटिस के जरिए कर्मचारियों और अधिकारियों को प्रशिक्षण केंद्र से गायब रहने का कारण बताना होगा. बता दें कि जवाबों के परीक्षण के बाद इन कर्मचारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई भी हो सकती है. 

Advertisement

भोपाल के 8 केंद्रों पर आयोजित हुई थी ट्रेनंग

दरअसल, पिछले सप्ताह भोपाल के आठ केंद्रों पर कर्मचारियों की चुनावी ट्रेनिंग आयोजित हुई थी, जिसमें 16,443 अधिकारी और कर्मचारियों को उपस्थित होना था, लेकिन प्रशिक्षण केंद्र पर 15,786 कर्मचारी ही पहुंचे.

Advertisement

ये भी पढ़े: PBKS vs SRH: आज पंजाब और हैदराबाद के बीच होगी भिड़ंत, जानें मोहाली की पिच पर किसका होगा राज?

Advertisement

Topics mentioned in this article