Lok Sabha Election Analysis: MP के मन में मोदी, 100% स्ट्राइक रेट, इन फैक्टर्स से BJP ने रचा इतिहास

2024 Election Results: संयोग है कि ठीक 40 साल बाद अब 2024 में एक बार फिर क्लीन स्वीप हो रहा है, अबकी बार BJP का दांव एमपी में खूब चला है. इसके साथ ही सबसे बड़ा उलटफेर छिंदवाड़ा में दिखा, जहां कांग्रेस का किला ढह गया है. इस सीट पर बीजेपी के विवेक बंटी साहू ने कांग्रेस के दिग्गज उम्मीदवार नकुलनाथ को एक लाख 13 हजार 618 वोटों से पटखनी दी है.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins

Lok Sabha Election Results 2024: मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने इतिहास रचते हुए पहली बार लोकसभा चुनाव में सभी 29 सीटों पर क्लीन स्वीप कर दिया है. 1980 से 2024 तक हुए अब 12 आम चुनावों में यह पहला मौका है, जब मध्य प्रदेश के वोटर्स ने सभी लोकसभा सीटों पर कमल खिलाया है. 1984 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने क्लीन स्वीप किया था. उस समय एमपी में 40 लोकसभा सीटें थीं. लेकिन सन 2000 के मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ विभाजन के बाद सीटें कम हो गई. ये संयोग है कि ठीक 40 साल बाद अब 2024 में एक बार फिर क्लीन स्वीप हो रहा है, अबकी बार BJP का दांव एमपी में खूब चला है. इस बार सभी केंद्रीय मंत्री जो एमपी से चुनाव लड़ रहे थे उन्होंने जीत दर्ज की है. गुना लोकसभा से ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 5 लाख 40 हजार 929 वोट से जीते हैं. टीकमगढ़ से वीरेंद्र कुमार खटीक की 4 लाख 3 हजार 312 वोटों से जीत हुई है. वहीं मंडला सीट से केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते 1 लाख 3 हजार 846 वोटों से जीते हैं. इसके साथ ही सबसे बड़ा उलटफेर छिंदवाड़ा में दिखा, जहां कांग्रेस का किला ढह गया है. इस सीट पर बीजेपी के विवेक बंटी साहू ने कांग्रेस के दिग्गज उम्मीदवार नकुलनाथ को एक लाख 13 हजार 618 वोटों से पटखनी दी है.

इन फैक्टर्स का दिखा जादू

* मोदी की गारंटी : पूरे लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने जहां-जहां भी प्रचार किया वहां-वहां अपनी यानी मोदी की गारंटी का जिक्र जरूर किया. उन्होंने जिस आत्मविश्वास और दमदार तरीके से BJP सरकार की उपलब्धियों को गिनाया उससे जाहिर तौर पर वोटर्स का मन प्रभावित हुआ.

Advertisement
Advertisement

* MP के मन में मोदी : लोकसभा से पहले से ही विधानसभा चुनावों के दौरान ही बीजेपी ने जोर-शोर से अपना एक कैंपेन चलाया था. इस गाने के बोल थे भारत का दिल है MP, आओ बात बताएं इस दिल की. मोदी के मन में बसे MP,  MP के मन में बसे मोदी. ये कैंपेन पूरी तरह से हिट रहा.

Advertisement

* लाड़ली बहना : लाड़ली बहना योजना बीजेपी के लिए किसी मास्टर स्ट्रोक से कम नहीं रही है. विधानसभा चुनाव में जिस तरह से बीजेपी ने प्रचंड जीत दर्ज की थी. उसे देखकर विपक्ष भी कह रहा था कि लाड़ली बहना ने गेम पलटने का काम किया है. इस बार भी चुनाव के दौरान इस योजना की राशि बंद नहीं हुई थी. जबकि कांग्रेस लगातार आरोप लगा रही थी कि ये योजना बंद हो जाएगी. 

* केंद्रीय मंत्रियाें को विधानसभा लड़वाया : मध्य प्रदेश में बीजेपी हाई कमान ने सितंबर 2023 में तीन केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद सिंह पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते को विधानसभा उम्मीदवार बनाया था. वहीं उस दौर के मौजूदा सांसद राकेश सिंह, गणेश सिंह, राव उदय प्रताप सिंह, रीति पाठक को भी टिकट दिया था. इसके अलावा पार्टी संगठन के बड़े चेहरे कैलाश विजयवर्गीय को फिर से प्रदेश की राजनीति में उतारा था. ये दांव काम कर गया क्योंकि इससे Anti-incumbency यानी सत्ता विरोधी लहर पर काफी नियंत्रण मिला था.

* 2024 लोकसभा में 14 नए चेहरे को मौका : भारतीय जनता पार्टी ने दो बार में अपने 29 कैंडिडेट घोषित किए थे. इनमें से 14 सीटों पर नए चेहरे उतारे थे. भोपाल से प्रज्ञा सिंह, गुना से केपी यादव, सागर से राजबहादुर सिंह, रतलाम से जीएस डामोर, विदिशा से रमाकांत भार्गव, ग्वालियर से विवेक शेजवालकर का टिकट काट कर नए चेहरे उतारे गए. वहीं छिंदवाड़ा, धार और बालाघाट में नए उम्मीदवार मैदान में थे. इन सभी ने जीत दर्ज की है. इसके अलावा विधानसभा चुनाव हारे दो सांसदों को भी टिकट दिया गया था.

* मोदी का 100% स्ट्राइक रेट : पीएम मोदी ने एमपी में चुनाव प्रचार के दौरान 8 सभाएं और दो रोड शो किए थे. 7 अप्रैल को जबलपुर में रोड शो, 9 अप्रैल को बालाघाट में जनसभा, 14 अप्रैल को नर्मदापुरम के पिपरिया में जनसभा, 19 अप्रैल को दमोह में जनसभा, 24 अप्रैल को सागर और हरदा में जनसभा, भोपाल में रोड शो, 25 अप्रैल को मुरैना में जनसभा और 7 मई को खरगोन और धार में जनसभा.

Photo Credit: NDTV

देखिए 29 सीटों का रिपोर्ट कार्ड

1. भोपाल से आलोक शर्मा ने जीत दर्ज की है, कांग्रेस से अरुण श्रीवास्तव हारे.

2. इंदौर से शंकर लालवानी ने जीत दर्ज की है, कांग्रेस का कोई कैंडिडेट नहीं था.

3. ग्वालियर से भारत सिंह कुशवाह ने जीत दर्ज की है, कांग्रेस से प्रवीण पाठक हार गए.

4. जबलपुर से आशीष दुबे ने जीत दर्ज की है, कांग्रेस के दिनेश यादव हार गए.

5. छिंदवाड़ा से बंटी साहू ने जीत दर्ज की है, कांग्रेस के नकुलनाथ हा गए.

6. राजगढ़ से रोड़मल नागर ने जीत दर्ज की है, कांग्रेस के दिग्विजय सिंह हार गए.

7. गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया जीते और कांग्रेस के राव यादवेन्द्र सिंह यादव हार गए.

8. विदिशा से शिवराज सिंह चौहान ने जीत दर्ज की जबकि कांग्रेस के प्रताप भानु शर्मा हार गए.

9. खजुराहो से वीडी शर्मा ने जीत हासिल की है. समझौते में ये सीट सपा को दी गई थी, लेकिन पर्चाा रद्द हो गया था.

10. उज्जैन से अनिल फिरोजिया जीते और कांग्रेस के महेश परमार हार गए.

11. मंडला से फग्गन सिंह कुलस्ते जीते और कांग्रेस के ओमकार सिंह मरकाम हार गए.

12. टीकमगढ़ से डॉ वीरेन्द्र कुमार जीते और कांग्रेस के पंकज अहिरवार हार गए.

13. होशंगाबाद से चौधरी दर्शन सिंह जीते और कांग्रेस के संजय शर्मा हार गए.

14. मंदसौर से सुधीर गुप्ता से जीते दिलीप सिंह गुर्जर हार गए.

15. रतलाम से अनिता नागर सिंह चौहान ने जीत हासिल की है और कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया हार गए.

16. सीधी से डॉ राजेश मिश्रा ने जीत दर्ज की है और कांग्रेस के कमलेश्वर पटेल हार गए.

17. शहडोल से हिमाद्री सिंह ने जीत दर्ज की है, कांग्रेस के फुन्देलाल सिंह मार्को हार गए.

18. खंडवा से ज्ञानेश्वर पाटिल जीते और कांग्रेस के नरेन्द्र पटेल हार गए.

19. बालाघाट से डॉ भारती पारधी ने जीत दर्ज की है जबकि कांग्रेस के सम्राट सरस्वार हार गए.

20. दमोह से राहुल लोधी जीते और कांग्रेस के तरवर सिंह लोधी हार गए.

21. सतना से गणेश सिंह जीते और कांग्रेस के सिद्धार्थ कुशवाहा हार गए.

22. बैतूल से दुर्गादास उईके ने जीत दर्ज की और कांग्रेस के रामू टेकाम हार गए.

23. मुरैना से शिवमंगल सिंह तोमर जीते और कांग्रेस के सत्यपाल सिंह सिकरवार हार गए.

24. भिंड से संध्या राय जीत गईं, कांग्रेस के फूल सिंह बरैया हार गए.

25. सागर से लता वानखेडे़ ने जीत दर्ज की जबकि कांग्रेस के गुड्‌डू राजा बुंदेला हार गए.

26. रीवा से जर्नादन मिश्रा जीते और कांग्रेस की नीलम अभय मिश्रा हार गईं.

27. धार से सावित्री ठाकुर जीते और कांग्रेस के राधेश्याम मुवेल हार गए.

28. खरगोन से गजेन्द्र सिंह जीते और कांग्रेस के पोरलाल खरते हार गए.

29. देवास से महेन्द्र सिंह सोलंकी जीते और कांग्रेस के राजेन्द्र मालवीय हार गए.

यह भी पढ़ें : Election Results 2024: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में नए CM मोहन-विष्णु पहली परीक्षा में पास, देखिए रिपोर्ट कार्ड 

यह भी पढ़ें : Khandwa Lok Sabha Seat: गिनती जारी, BJP आगे CONG पीछे, EVM पर उठे ये सवाल

 यह भी पढ़ें : Guna Lok Sabha Seat Election Results 2024: बागी महाराज का गुना में पंजा, हाथ धोकर BJP के पूर्व नेता को पछाड़ा

यह भी पढ़ें : Election Results 2024: बड़े राज्यों में MP ने बचायी BJP की लाज, 29 सीटों पर किया क्लीन स्वीप