लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में खरगोन लोकसभा सीट पर 13 मई को मतदान होगा. इससे पहले 12 मई को सभी मतदान दल केंद्रों में पहुंच गए. मतदान केंद्रों पर जब मतदान कर्मी चुनाव सामग्री लेकर पहुंचे तो वहां पर उनका फूलमाला पहनाकर और पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया. साथ ही मंत्र उच्चारण कर पुष्प वर्षा की गई.
पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया स्वागत
दरअसल, खरगोन जिले के नगरपालिका टाउनहाल स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 120 पर चुनाव सामग्री लेकर पहुंचे महिला मतदान कर्मी का फूल माला पहनाकर और पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया. इसके साथ ही मंत्र का उच्चारण किया गया. इस दौरान मतदान कर्मियों पर पुष्प वर्षा भी किया गया.
नारियल पानी किया गया भेंट
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान कर्मियों का स्वागत राजस्व अधिकारी महेश वर्मा के अगुवाई में किया गया. वहीं तेज गर्दौमी को देखते हुए इन मतदान कर्मियों को नारियल पानी भी भेंट किया गया. बता दें कि मतदान दल के सदस्य भी स्वागत सत्कार से अभिभूत हो गए.