Lok Sabha Election: " नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी में कोई तुलना है क्या? और अपना मामा भी तो बुरा नहीं है " - शिवराज सिंह चौहान

MP News: जीतू पटवारी के प्रत्याशी खरीदने वाले आरोप का जवाब देते हुए उन्होंने कहा आरोप लगाना उनकी प्रवृत्ति है. कांग्रेस प्रत्याशी भानु प्रताप शर्मा को प्रणाम करता हूं. पूर्व सीएम ने मंच से कांग्रेस और  राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को वोट देने से फायदा नहीं है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Madhya Pradesh News: शिवराज सिंह चौहान ने साधा राहुल गांधी पर निशाना

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) को देखते हुए राजनीतिक सरगर्मियां काफी तेज हो गईं हैं. विदिशा लोकसभा (Vididha Loks sabha) से भाजपा प्रत्याशी (BJP Candidate) और MP के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) रायसेन (Raisen) के दशहरा मैदान पहुंचे. जहां उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने की बात कही. शिवराज सिंह चौहान अपने बेबाक बोल के लिए भी जाने जाते हैं. उन्होंने यहां  पहुंचकर कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा.

कांग्रेस और राहुल गांधी पर साधा निशाना

जीतू पटवारी के प्रत्याशी खरीदने वाले आरोप का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, आरोप लगाना उनकी प्रवृत्ति है. मैं कांग्रेस प्रत्याशी भानु प्रताप शर्मा को प्रणाम करता हूं. पूर्व सीएम ने मंच से कांग्रेस और  राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को वोट देने से फायदा नहीं है. देश में सबसे बड़ी पार्टी कौन सी है, भाजपा. दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता कौन हैं, नरेंद्र मोदी जी. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी जैसा प्रधानमंत्री मिलेगा नहीं. पूर्व सीएम ने कहा कि नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी में कोई तुलना है क्या? और अपना मामा भी तो बुरा नहीं है. साथ ही मंच से कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास कर रहा है वह जल्द ही विश्व गुरु बनने वाला है.

Advertisement

ये भी पढ़ें MP News: सावधान! 20 लाख का कराया था एक्सीडेंट बीमा, पत्नी ने पैसे के लिए कर दी हत्या और दे दिया एक्सीडेंट का रूप

Advertisement

जीतू पटवारी के सवाल का दिया जवाब

प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा कांग्रेस उम्मीदवार भानु प्रताप शर्मा को खरीदने के आरोप का जवाब देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से कहा मैंने आज तक कभी भी कौन चुनाव लड़ रहे हैं उनका नाम तक नहीं लिया. मैं सबकी गरिमा का सम्मान करता हूं. यह मेरा संस्कार है. मैं हर एक का आदर करता हूं. झूठे आरोप लगाना उनकी प्रवृत्ति है. कांग्रेस के प्रत्याशी के लिए मीडिया के सवाल पर कहा मैं उनको प्रणाम करता हूं.

Advertisement

ये भी पढ़ें Surguja Lok Sabha से कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा-चंदा मांगकर लडूंगी चुनाव, यहां अहम हैं गोंड वोटर

Topics mentioned in this article