Lok Sabha Election: महिलाओं के कम मतदान से चिंतित भाजपा ने 'मामा' को मैदान में उतारा, अब शिवराज गांव-गांव जाकर कर रहे हैं ये काम

Shivraj Sibgh Chouhan latest news in HIndi: दो चरण के चुनाव में प्रचार से लगभग दूर रहे शिवराज सिंह चौहान अचानक तीसरे चरण वाले क्षेत्रों में सक्रिय नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने रविवार को ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों के कई गांवों में चुनावी सभाएं की. इन सभाओं की सबसे खास बात ये थी कि इनमें भीड़ के रूप में अधिकांश महिलाओं को जुटाया गया था

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Shivraj Sibgh Chouhan News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में दो चरणों के दौरान कम वोटिंग होने से परेशान भाजपा के लिए इससे भी बड़ी चिंता की बात ये है कि महिलाएं सबसे कम वोट डालने पहुंच रही हैं. भाजपा (BJP) को पता है कि मध्य प्रदेश में चमत्कारिक रूप से सत्ता में हुई भाजपा के पीछे शिवराज सरकार (Shivraj Government) की लाडली बहना योजना (Ladli Bahna Yojna) ही थी. यही वजह है कि पार्टी ने अब तीसरे चरण में शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) को मैदान में उतार दिया है. वे दो दिन से ग्वालियर अंचल में गांव-गांव जाकर सभाएं कर लाडली बहना योजना का जिक्र कर रहे हैं.

लाडली बहिनाओं को साधने में जुटे शिवराज

दो चरण के चुनाव में प्रचार से लगभग दूर रहे शिवराज सिंह चौहान अचानक तीसरे चरण वाले क्षेत्रों में सक्रिय नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने रविवार को ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों के कई गांवों में चुनावी सभाएं की. इन सभाओं की सबसे खास बात ये थी कि इनमें भीड़ के रूप में अधिकांश महिलाओं को जुटाया गया था. माना जा रहा है कि शिवराज के हटाए जाने के बाद महिलाएं भाजपा से छिटक गई हैं. इस समस्या से निपटने के लिए भाजपा ने एक बार फिर शिवराज को प्रचार में उतार कर लाडली बहिनाओं को साधने के टास्क उन्होंने दे दिया है. उनकी सभाओं में महिलाओं की ज्यादा भीड़ होने पर शिवराज ने कहा कि महिलाएं भाजपा को प्यार करती है और मुझे भी प्यार करतीं है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Delhi News: लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, दिल्ली के इस दिग्गज ने दिया 'इस्तीफा'

Advertisement

सभी 29 सीट जीतने का किया दावा

ग्वालियर के गांव डबरा में अनेक सभाओं को संबोधित करते हुए शिवराज ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी लोगों की श्रद्धा के साथ-साथ भक्ति के भी केंद्र हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि कांग्रेस में तो अब कुछ बचा ही नहीं है. वो तो विरासत टैक्स लगाने वाली है. कमाओ और 55 परसेंट दे जाओ. कंग्रेस एक के बाद एक उल्टे-सीधे फैसले ले रही है, जिसके कारण विचारवान कांग्रेसी भी उसे छोड़कर भाजपा में आ रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री मोहन के नेतृत्व में 29 में से 29 सीटें जीतेंगे.  

Advertisement

ये भी पढ़ें- Sachin Pilot ने कांग्रेस की जीत को लेकर कही ये बात, बोले दो चरण के मतदान के बाद तो भाजपा...