Lok Sabha Election 2 Phase Polling: कांग्रेस प्रत्याशी ने परिवार के साथ किया मतदान, राजनीति का मौका यहां भी नहीं छोड़ा

Lok Sabha Election 2024 Phase 2: सतना से कांग्रेस प्रत्याशी अपने परिवार के साथ वोट डालने सतना के मतदान केंद्र पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Lok Sabha Election 2024: दूसरे चरण का मतदान पूरे देश में जारी है

Madhya Pradesh News: पूरे देश में शुक्रवार को दूसरे चरण का मतदान जारी है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भी 6 संसदीय सीट पर वोटिंग चल रही है. प्रदेश के सतना (Satna) संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ कुशवाहा (Siddharth Kushwaha) अपने परिवार के साथ वोटिंग करने बूथ पर पहुंचे. कांग्रेस प्रत्याशी (Congress Candidate) सिद्धार्थ कुशवाहा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा.

सिद्धार्थ कुशवाहा ने बीजेपी पर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता हमारी तरफ से चुनाव लड़ रही है. चूंकि पिछले 6 चुनाव भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों ने जीते और उनके द्वारा सतना के विकास और आमजन के साथ लगातार ठगी की गई. इसलिए उन्हें पूरी उम्मीद है कि बार जनता कांग्रेस को ही चुनेगी. कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि चाहे किसान हो, नौजवान हो या महिला हो सभी के साथ ठगी हुई है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि जिस प्रकार से विधानसभा चुनाव 2023 में सतना विधानसभा के परिणाम थे ठीक वैसा ही नतीजा लोकसभा चुनाव 2024 में भी सतना लोकसभा सीट का रहेगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें Chhattisgarh : पूर्व विधायक के बंगले में चली गोली, एक जवान की मौत, दूसरा घायल, जानें ऐसे हुआ हादसा 

Advertisement

शत प्रतिशत जीत का है भरोसा

कुशवाहा ने कहा कि उन्हें शत प्रतिशत जीत का भरोसा है. इससे पहले यह भी कहा कि 26 अप्रैल का दिन सतना के इतिहास का सबसे बड़ा दिन साबित होगा और यहां नया इतिहास बनेगा. मध्य प्रदेश में चार चरणों में चुनाव होना है. वहीं 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे सभी के सामने आ जाएंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें MP News: साबुन की थैली लेकर जा रहे शिक्षक का शराब ठेकेदार ने सिर फोड़ा, शराब परिवहन के शक में की मारपीट

Topics mentioned in this article