Gwalior Seat: ग्वालियर में दो दशकों से बीजेपी का कब्जा बरकरार, विधानसभा चुनाव हारने के बाद सांसद बने भारत सिंह कुशवाह

Gwalior Lok Sabha Result: ग्वालियर सीट से एक बार फिर बीजेपी ने अपना परचम लहराया है. बीजेपी प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह ने 70 हजार 210 वोटों से चुनाव जीत लिया है.

Advertisement
Read Time: 3 mins

Gwalior Lok Sabha Seat Result: मध्य प्रदेश की ग्वालियर (Gwalior) लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह (Bharat Singh Kushwah) चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक (Praveen Pathak) को 70 हजार 210 मतों से हराया है. खास बात यह है कि भारत सिंह कुशवाह पिछले साल हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में ग्वालियर ग्रामीण क्षेत्र से विधायकी का चुनाव हार गए थे. यह उनके लिए बड़ी जीत मानी जा रही है.

बता दें कि बीजेपी प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह को 6 लाख 71 हजार 535 वोट और कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक को 6 लाख 1 हजार 325 वोल मिले. जीत के बाद कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी रुचिका चौहान ने विजयी प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह को प्रमाण-पत्र दिया.

Advertisement

यहां हुई वोटों की गिनती

ग्वालियर लोकसभा सीट में शामिल ग्वालियर और शिवपुरी में हुई. ग्वालियर जिले की सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना ग्वालियर के एमएलबी कॉलेज में हुई. जहां विधानसभा क्षेत्रवार मतगणना के लिए अलग-अलग मतगणना कक्ष बनाए गए थे. वहीं ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के करैरा व पोहरी विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती शिवपुरी जिले के माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुई.

Advertisement

किस प्रत्याशी को मिले कितने वोट?

भारत सिंह कुशवाह (बीजेपी) - 671535
प्रवीण पाठक (कांग्रेस) - 601325 
कल्याण सिंह कंसाना (बसपा) - 33465
अर्चना सिंह राठौड़ (राष्ट्रीय समाज पक्ष) - 5892
अंजली मोनू रावत (परिवर्तन पार्टी ऑफ इंडिया) - 1279
चंदन राठौर (परिवर्तन समाज पार्टी) - 1059
भरत पाल (आजाद समाज पार्टी -कांशी राम) - 4163
मुनेश नागर (विकास इंडिया पार्टी) - 672
कॉमरेड रचना अग्रवाल (सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया-कम्युनिस्ट) - 803
राम प्रकाश सिंह पाल (राष्ट्र उदय पार्टी) - 1071
डॉ. पी. डी. अग्रवाल (निर्दलीय) - 1021
अमित परिहार (निर्दलीय) - 883
गजेन्द्र सिंह (निर्दलीय) - 1348
दीपक कुमार बंसल (निर्दलीय) - 2448
नरेश चंद्र शर्मा (निर्दलीय) - 2216
इंजी. महेन्द्र प्रताप सिंह पाल (निर्दलीय) - 3783
एडवोकेट मुकेश कुमार कोरी (निर्दलीय) - 1134
यशदेव शर्मा (निर्दलीय) - 2571
राकेश धाकड़ (निर्दलीय) - 3220
नोटा - 3341

Advertisement

ग्वालियर में बीजेपी का कब्जा बरकरार 

ग्वालियर संसदीय सीट पर बीजेपी का बीते दो दशकों से कब्जा बना हुआ है. इस दौरान यहां से यशोधरा राजे सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर और विवेक नारायण शेजवलकर जैसे नेता बीजेपी के टिकट से जीते. इनमे से तोमर मोदी सरकार में कृषि, पंचायत एवं ग्रामीण विकास के अलावा स्टील मंत्री भी रहे. इस बार पार्टी ने भारत सिंह कुशवाह को प्रत्याशी बनाया था. वे शिवराज सरकार में मंत्री रह चुके हैं, लेकिन 2023 में हुए विधानसभा चुनाव हार गए थे. महज छह महीने बाद ही उनकी किस्मत ने जोर मारा और वे सांसद बनकर दिल्ली पहुंच गए.

यह भी पढ़ें - मोदी सरकार के 18 मंत्रियों की करारी हार, स्मृति ईरानी से लेकर राजीव चंद्रशेखर तक... देखें पूरी लिस्ट

यह भी पढ़ें - जानें क्या है नमामि गंगे अभियान? डॉ मोहन यादव आज बेतवा नदी के उद्गम स्थल पर करेंगे शुभारंभ