Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे देश में नेताओं के बीच आपस में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की गुना शिवपुरी लोकसभा सीट (Shivpuri Lok Sabha Seat) इस बार अधिक चर्चा में है... वजह है ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) का यहां से चुनावी मैदान में उतरना. भाजपा (BJP) ने इस बार उनके ऊपर ही अपना भरोसा जताया और सिंधिया को टिकट दिया. बता दें कि इस क्षेत्र में उनके परिवार को लोग बीते तीन दशकों से जानते आए है. उनके भाग्य का फैसला जनता 7 मई को होने वाले तीसरे चरण के मतदान (Lok Sabha Third Phase Voting) में करेगी. हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस को दिए गए एक साक्षात्कार में सिंधिया ने कई मुद्दों पर खुलकर जबाव दिए हैं. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा...
हर कार्यकर्ता का सम्मान, सबको अपनाओ..-सिंधिया (Scindia on KP Yadav)
जब ज्योतिरादित्य सिंधिया से पूछा गया कि भाजपा के गुना से मौजूदा सांसद केपी यादव का क्या होगा? तो उन्होंने जवाब दिया कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो हर एक कार्यकर्ता का बहुत सम्मान करती है. हम सब भाजपा के कार्यकर्ता हैं. इसके बाद प्रदेश भाजपा में बढ़ते तनाव की बात पर उन्होंने कहा, 'सबको अपनाओ. दिमाग से मत अपनाओ, दिल से अपनाओ. सभी को अपने दिल से स्वीकार करें न कि दिमाग से.'
हर राजनीतिक विरोधी का सम्मान-सिंधिया (Scindia on Congress)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के चुनावी मैदान में उतरने और उनसे मुकाबला करने की बात पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मैं अपने चुनाव को लेकर चिंतित हूं. एक लोकतांत्रिक देश की अवधारणा यह है कि हर किसी को रिंग में अपनी टोपी फेंकने का अधिकार है. आपको हर राजनीतिक विरोधी का सम्मान करना चाहिए.
ये भी पढ़ें :- कर्नाटक लिंगायत मठ सेक्स स्कैंडल: कोर्ट के सामने इस संत ने किया आत्मसमर्पण, फिर क्या हुआ जानिए...
कांग्रेस को सिंधिया की सलाह- कांटेदार जुबान बंद कीजिए
जब सिंधिया से पूछा गया कि इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की रणनीति में राष्ट्रीय जाति जनगणना की भी मांग शामिल है. आपके इसपर क्या विचार हैं? तो उन्होंने कहा, 'कांग्रेस ने अपने अस्तित्व में ही जातिगत जनगणना का विरोध किया है. इसने मंडल आयोग का विरोध किया. एक गैर-कांग्रेसी सरकार मंडल आयोग लेकर आई. आज कांग्रेस जातिगत जनगणना की बात कर रही है. कांग्रेस को कांटेदार जुबान पर बोलना बंद करना चाहिए. आप कभी-कभी कुछ लोगों को बेवकूफ बना सकते हैं, लेकिन हर समय नहीं.'
ये भी पढ़ें :- नाम वापसी के बाद खंडवा में बचे 11 उम्मीदवार, इंदौर जैसा उलटफेर यहां नहीं, ये था कांग्रेस का प्लान B