Lok Sabha Election 2024: दिखी लोकतंत्र की खूबसूरती...BSP प्रत्याशी को अंतिम विदाई देने पहुंचे BJP और कांग्रेस के कैंडिडेट

MP News: बैतूल लोकसभा क्षेत्र के सांसद और भाजपा प्रत्याशी दुर्गादास उइके के साथ कांग्रेस के प्रत्याशी रामू टेकाम ने अपना चुनाव प्रचार छोड़कर ना सिर्फ शोकाकुल परिवार के साथ समय बिताया, बल्कि अशोक भलावी के पार्थिव देह को कंधा भी दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Madhya Pradesh Loksabha Election: भूल गए लड़ाई: BSP प्रत्याशी को ऐसे मिली अंतिम विदाई

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल लोकसभा क्षेत्र (Betul Lok Sabha Seat) के बसपा प्रत्याशी (BSP Candidate) अशोक भलावी (Ashok Bhalavi) का हार्ट अटैक से निधन हो गया था. बुधवार को उनके गृह ग्राम सोहागपुर में उनका अंतिम संस्कार किया गया था. इस दौरान भारत के लोकतंत्र (Bhartiya Loktantra) की एक सुखद तस्वीर देखने को मिली. 

Advertisement

अपने साथी के अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे उनके घर

बसपा प्रत्याशी (BSP Candidate) के अंतिम संस्कार में भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) प्रत्याशी अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे. ये दोनो प्रतिद्वंदी प्रत्याशी आपस की प्रतिद्वंदिता भूलकर अपने राजनीतिक साथी के अंतिम संस्कार के लिए उनके घर पहुंचे. वैसे भी कभी भी किसी से अगर अदावत भी हो तो उसके अंतिम समय में उसको सलाम करना ही चाहिए.

Advertisement

बैतूल-हरदा सीट पर होगी 26 मई को वोटिंग

बैतूल लोकसभा क्षेत्र के सांसद और भाजपा प्रत्याशी दुर्गादास उइके के साथ कांग्रेस के प्रत्याशी रामू टेकाम ने अपना चुनाव प्रचार छोड़कर ना सिर्फ शोकाकुल परिवार के साथ समय बिताया, बल्कि अशोक भलावी के पार्थिव देह को कंधा भी दिया. भाजपा - कांग्रेस प्रत्याशियों का कहना है कि बैतूल - हरदा लोकसभा सीट 2009 से ही जनजातीय समुदाय के लिए आरक्षित है. किसी भी स्तर पर जनजातीय समुदाय ने कभी एक - दूसरे का अपमान नहीं किया. राजनीति अलग बात है लेकिन शोकाकुल परिवार के साथ सामाजिक स्तर पर हर व्यक्ति खड़ा है चाहे वो किसी भी राजनीतिक दल विशेष का हो.

Advertisement

गौरतलब है बैतूल लोकसभा क्षेत्र में 26 अप्रैल को लोकसभा के चुनाव होने थे, लेकिन बीएसपी प्रत्याशी की मृत्यु के बाद चुनाव आयोग ने चुनाव टाल दिया था. अब चुनाव आयोग ने फैसला किया है कि यहां 7 मई को लोकसभा के चुनाव होने हैं.

ये भी पढ़ें Lok Sabha Election: बैतूल में अब 7 मई को होंगे लोकसभा चुनाव, BSP प्रत्याशी की मृत्यु के बाद टल गई थी वोटिंग

ये भी पढ़ें Naxal Attack in Chhattisgarh: बीजापुर के जंगलों में नक्सलियों की लगाई IED की चपेट में आने से दो जवान घायल

Topics mentioned in this article