Holi के बाद भी चुनाव आयोग को क्यों है मोदी-योगी की फोटो वाली पिचकारी की तलाश? जानें पूरा मामला

Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में इन दिनों चुनाव आयोग पिचकारियां ढूंढने में लगा है. होली बीत जाने के बाद भी आयोग के अधिकारी और कर्मचारी पीएम मोदी, योगी आदित्यनाथ और अमित शाह की तस्वीर वाली पिचकारी तलाश करने में जुटे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

PM Modi Photo Pichkari: होली का त्यौहार बीत गया है, लेकिन चुनावी माहौल के बीच चुनाव आयोग (Election Commission) के अधिकारी और कर्मचारी ग्वालियर (Gwalior) के बाजार में घूम-घूमकर पिचकारी तलाशते फिर रहे हैं. बता दें कि अधिकारियों को पीएम मोदी (PM Modi) और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath Photo Pichkari) की फोटो लगी पिचकारियों की तलाश है. ये पिचकारियां अब चुनावी मुद्दा बन रही हैं. दरअसल, आचार संहिता लगने के चलते अब पोस्टर, फोटो या किसी राजनीतिक चिन्ह के उपयोग पर पाबंदी है. इसी के चलते कांग्रेस (MP Congress) ने इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग की. जिसके बाद आयोग इन पिचकारियों की तलाश में जुट गया है.

लोकसभा चुनाव के बीच रंगों के सबसे बड़े त्यौहार होली पर भी सियासती रंग चढ़ा रहा है. इस बार बाजार में रंग और गुलाल के साथ बच्चों की पिचकारी पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तस्वीर नजर आ रही थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी की तस्वीरों वाली पिचकरियां होली के दो दिन बाद आउट ऑफ स्टॉक हो चुकी थी.  इन पिचकारियों पर भारतीय जनता पार्टी का चुनाव चिन्ह कमल का फूल भी छपा हुआ था.

Advertisement

कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर लगाए गंभीर आरोप

कांग्रेस ने इस पर आपत्ति जताकर अधिकारियों की नींद उड़ा दी है. कांग्रेस के प्रवक्ता आरपी सिंह में निर्वाचन आयोग को इसकी शिकायत की. कांग्रेस का कहना है कि इलेक्शन कमीशन भारतीय जनता पार्टी की बी टीम की तरह काम कर रहा है. आचार संहिता के दौरान इस तरह की कोई भी सामग्री अगर अन्य कोई पार्टी बाजार में उतारती तो वह तत्काल जेल के अंदर होते. यह सरकार लोकतंत्र नहीं लॉक तंत्र के आधार पर काम कर रही है. पूरे शहर भर में प्रधानमंत्री के फोटो और भाजपा के चुनाव चिन्ह वाली पिचकारियों पर रोक लगनी चाहिए थी जो नहीं लगी.

Advertisement

कांग्रेस ने दी ये चेतावनी

आरपी सिंह ने मांग की कि इनका खर्च प्रत्याशी के चुनाव खर्च में शामिल किया जाना चाहिए. विपक्षी दलों पर सख्त रवैया अपनाने वाला चुनाव आयोग सत्तारूढ़ पार्टी पर क्या कार्रवाई करता है? वहीं आरपी सिंह ने चेतावनी दी है कि यदि समय पर कार्रवाई नहीं होती है तो कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा.

Advertisement

प्रशासन की ये है परेशानी

कांग्रेस की शिकायत पर चुनाव आयोग ने इस शिकायत की जांच करने के लिए ग्वालियर भेज दिया है. आनन फानन में जिला निर्वाचन कार्यालय ने सेक्टर मजिस्ट्रेट को कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में जाकर पिचकारियां ढूंढें. हालांकि, उनमें से कोई भी कैमरे पर तो कुछ नहीं बोल रहा लेकिन वे कहते हैं कि उनकी दिक्कत है कि होली के बाद पिचकारी के स्टॉल खत्म हो गए. अब वे उन्हें जब्त करने कहां जाएं.

यह भी पढ़ें - MP में BJP की 'ज्वाइनिंग टोली' बनाएगी रिकॉर्ड? 16 हजार से ज्यादा नेताओं को पार्टी में लाने का दावा

यह भी पढ़ें - Indore Ger 2024: रंगपंचमी के लिए तैयार इंदौर, CM यादव भी होंगे शामिल, जानें इस बार कहां से निकलेगी गेर?