Lok Sabha 1st Phase Election: एमपी की 6 सीटों पर 13588 मतदान केंद्र, यहां एयर एंबुलेंस तैनात, CEO ने ये कहा

1st Phase Election in Madhya Pradesh: अगर किसी मतदाता (Voter) के पास मतदाता सूचना पर्ची (Voting Slip) नहीं है और उसका नाम मतदाता सूची (Voter List) में है, तो मतदान के लिये फोटोयुक्त वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) के अलावा 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेजों में से किसी एक के साथ मतदान कर सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

First Phase Lok Sabha Elections in Madhya Pradesh: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के पहले चरण की तैयारी पूरी हो चुकी है. 19 अप्रैल शुक्रवार को पहले चरण की वोटिंग (First Phase Lok Sabha Elections Voting) होनी है. पहले चरण में मध्य प्रदेश की  6 संसदीय क्षेत्रों में मतदान होगा. ये छह सीटें सीधी (Sidhi Lok Sabha Seat) , शहडोल (Lok Sabha Seat), जबलपुर (Jabalpur Lok Sabha Seat), मंडला (Mandla Lok Sabha Seat), बालाघाट (Balaghat Lok Sabha Seat) और छिंदवाड़ा (Chhindwara Lok Sabha Seat) हैं. मध्य प्रदेश में पहले चरण की वोटिंग को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (Chief Electoral Officer Madhya Pradesh) अनुपम राजन (Anupam Rajan) ने कई जानकारी दी है. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा?

Advertisement

कब से कब तक होगी वोटिंग, कितने मतदान केंद्र है? Voting Time and Polling Station

अनुपम राजन ने बताया कि पहले चरण में मध्यप्रदेश के कुल 29 संसदीय क्षेत्रों में से 6 क्षेत्रों में 19 अप्रैल को मतदान होने जा रहा है. मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा.

Advertisement
Advertisement
पहले चरण के लिए 13 हजार 588 मतदान केंद्र (Polling Station) बनाए गए हैं, इसमें 18 सहायक मतदान केंद्र शामिल हैं. गर्मी को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्रों पर छाया, पानी (Drinking Water) व मेडिकल किट (Medical Kit) की व्यवस्था की गई है. एक एयर एम्बुलेंस जबलपुर व हेलिकॉप्टर बालाघाट में रहेगा.

पहले चरण में घर से कितने लोगों ने दिए वोट? Home Voting in Madhya Pradesh

प्रथम चरण में होम वोटिंग सुविधा अंतर्गत 85+ उम्र के 5 हजार 466 व 40% अधिक दिव्यांगता वाले 2 हजार 881 मतदाताओं ने मतदान किया है. वहीं आचार संहिता के दौरान हुई कार्रवाई में लगभग ₹120 करोड़ की सामग्री जब्त की गई है. 

आदर्श आचार संहिता उल्लंघन (Model Code of Conduct violation) के प्रकरणों में निरंतर कार्रवाई की जा रही है. नागरिकों द्वारा 𝐜𝐕𝐢𝐠𝐢𝐥 𝐀𝐩𝐩 की मदद से की गई शिकायतों का निराकरण भी समय सीमा में किया जा रहा है.

मतदाता पर्ची नहीं होने पर कैसे होगा मतदान?

अगर किसी मतदाता (Voter) के पास मतदाता सूचना पर्ची (Voting Slip) नहीं है और उसका नाम मतदाता सूची (Voter List) में है, तो मतदान के लिये फोटोयुक्त वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) के अलावा 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेजों आधार कार्ड, पेन कार्ड, दिव्यांग यूनिक आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मनरेगा जॉब कार्ड, पेंशन दस्तावेज (फोटो सहित), पासपोर्ट, पासबुक (फोटो सहित बैंक/डाकघर द्वारा जारी), फोटोयुक्त सर्विस पहचान पत्र (केन्द्र/राज्य सरकार/सार्वजनिक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी), सांसद, विधायक और विधान परिषद सदस्यों को जारी आधिकारिक पहचान पत्र, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड (श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी) में से कोई भी एक दस्तावेज दिखाकर मतदान कर सकता है.

इतने पोलिंग सेंटर पर वेबकास्टिंग सुविधा

स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण मतदान के लिए पूरी तैयारी है. पहले चरण में कुल 13 हजार 588 मतदान केंद्रों में से 8059 केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था है. कई  केंद्रों के अंदर व बाहर दोनों जगह कैमरे लगाए गए हैं.

यह भी पढ़ें :

** World Heritage Day 2024: अपने देश-प्रदेश की धरोहरों को जानिए, छुट्टियों में प्लान कीजिए यादगार ट्रिप

** Lok Sabha 1st Phase Election: बस्तर में 156 पोलिंग बूथ संवेदनशील, 3 बजे तक ही होगा मतदान, जानें और क्या है तैयारी?

** UPSC Success Story: IIT क्लियर कर Coal India की जॉब छोड़ी, डिप्रेशन से लड़ CSE निकाला, ये है जिज्ञासु की कहानी