गुना जिले के जामनेर थाना क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. देर रात अज्ञात व्यक्ति ने एक गाय की नाक को बेरहमी से छेदकर उसमें साइकिल का ताला डाल दिया. गाय के साथ इतनी क्रूरता की गई थी कि गाय का मुंह भी नहीं खुल पा रहा था. वह कुछ खा भी नहीं सकती थी. घटना सामने आते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया. दर्जनों युवा सडक़ों पर उतर आए और थाने पहुंचकर जमकर नारेबाजी की.
फरियादी मोहित जैन ने अपने साथियों के साथ मिलकर थाने मामले में दर्ज कराई. फरियादी ने बताया कि रात में करीब 11:30 बजे एक गाय मिली थी, जिसकी नामक में ताला डला हुआ था. वह गंभीर हालत में थी और दर्द से कराह रही थी.
नाक से निकल रहा था खून
गाय की नाक से खून भी बह रहा था. लोगों ने तत्काल ग्रिंडर मशीन मंगाई और सावधानीपूर्वक ताले को काट दिया. गाय की नाक से ताला निकाला गया और बेजुबान को राहत मिली. इसके बाद घायल गाय को आचार्य विद्यासागर गौकल्याण समिति में सुरक्षित पहुंचा दिया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
आरोपी का नाम बताने वाले को मिलेग इनाम
गांव के लोगों में अमानवीय कृत्य को लेकर गहरा आक्रोश है. बड़ी संख्या में लोग थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. वहीं, गौ सेवकों ने आरोपी को पकड़ने और सूचना देने वाले 11 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपी के मामला दर्ज कर लिया है.
वहीं, एडिशनल एसपी मानसिंह ठाकुर ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- MP News: कॉल करने के बाद भी नहीं पहुंची एंबुलेंस, घर पर हो गया प्रसव; नवजात की मौत