MP News: कोचिंग में पढ़ते वक्त 20 साल के छात्र को आया साइलेंट अटैक, मौके पर ही हुई मौत

इंदौर में 20 साल के युवक राजा लोधी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि राजा पीएससी की तैयारी करने के लिए इंदौर में रहता था. सागर में उसकी बीए फाइनल की पढ़ाई भी चल रही थी. छात्र राजा लोधी हमेशा की तरह बुधवार को भी कोचिंग गया था, जहां अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह बेंच पर बैठे-बैठे गिर पड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 17 mins
छात्र की हार्ट अटैक से हुई मौत

Heart Attack Warning Signs: आम तौर पर माना जाता है कि दिल की बीमारी 40 वर्ष के बाद होती है और यह खास तौर से मोटे लोगों को अपना शिकार बनाती है. लेकिन, मध्य प्रदेश के सागर जिले में कोचिंग क्लास के दौरान एक 18 वर्षीय छात्र की हार्ट अटैक से मौत ने सभी को सदमे में डाल दिया है.

छात्र की मौत से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उसमें साफ-साफ दिख रहा है कि छात्र बाकी दूसरे साथियों के साथ क्लास अटेंड कर रहा है. तभी अचानक तेजी के साथ टेबल पर सिर रख लेता है. इसके बाद उसके साथ में बैठा उसका साथी उससे कुछ बात करता है. इसके बाद वह सिर एक बार फिर से ऊपर उठाता है.

इस दौरान आस-पास के छात्र उसकी तरफ देखते हैं और उसकी मदद करने की कोशिश करने के साथ ही इसकी जानकारी शिक्षक को देते हैं. तभी छात्र बेंच के नीचे गिर जाता है. इसके बाद पूरी क्लास में अफरा-तफरी मच जाती है. तभी उसे नजदीक के अस्पताल में ले जाता जाता है, जहां डॉक्टर उसे मृत घोषित कर देते हैं.

सागर का रहने वाला था युवक

इस पूरे मामले में भावरकुआ थाना प्रभारी राजकुमार यादव ने बताया कि उनके थाना क्षेत्र में एक कोचिंग में यह घटना हुई है, जिसका वीडियो भी सामने आया है. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. सर्वानंद नगर में किराए पर रहने वाले 20  वर्षीय सागर निवासी राजेश उर्फ राजा लोधी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. सागर में उसकी बीए फाइनल की पढ़ाई भी चल रही थी. छात्र राजा लोधी हमेशा की तरह बुधवार को भी कोचिंग गया था, जहां अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह बेंच पर बैठे-बैठे गिर पड़ा. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां तत्काल डॉक्टरों ने उसे आईसीयू में भर्ती किया, हालांकि उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. इसके बाद युवक के शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत के कारण का पता चल सकेगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल यही लग रहा है कि स्टूडेंट को कार्डियक अटैक आया था. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections: 'INDIA' के लिए UP से आई बड़ी खुशखबरी, सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस और सपा का 'विवाद खत्म'
 

छात्र यूपीएससी की कर रहे थे तैयारी

घटना की जानकारी लगने के बाद युवक के परिवार के लोग सागर से इंदौर पहुंचे. इस दौरान परिवार के लोग कोचिंग इंस्टिट्यूट भी गए और घटना की जानकारी ली. युवक के परिवार में एक बड़ा भाई है, जो मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता है. वहीं, वह इंदौर आकर आईएएस कोचिंग इंस्टिट्यूट में पढ़ाई कर रहा था. वहीं, मृतक के बड़े भाई प्रेम लोधी ने बताया कि  हमारा भाई राजेश लोधी डेढ़ साल से इंदौर में पढ़ाई कर रहा था. हमें इस बात की खबर मिली, तो हमें समझ ही नहीं आया कि आखिर क्या हो गया. उन्होंने बताया कि भाई को कोई बीमारी नहीं थी. घर में माता-पिता एक भाई और एक बहन है.

Advertisement

पढ़ने में अच्छा था छात्र, नहीं थी टेंशन

कोचिंग के संचालक अश्विनी कुमार ने बताया कि सागर निवासी 20 वर्षीय राजेश ऊर्फ राजा लोधी, पिता माधव लोधी इंदौर में डेढ़ साल से पीएससी की तैयारी कर रहा था. रोज की तरह बुधवार को भी क्लास अटेंड करने आया था. सुबह 8 बजे से डेढ़ बजे तक बुधवार को यह क्लास चलना थी. तभी लगभग एक बजे राजा को कार्डियक अरेस्ट आ गया. इस दौरान स्टूडेंट्स ने सीपीआर देने की कोशिश की. इसके बाद जल्द ही पास ही के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टर उसे बचा नहीं सके.  उन्होंने  बताया कि स्टूडेंट्स राजा को कोई टेंशन नहीं था. वह  टेस्ट में अच्छे नंबर लाता था. उन्होंने कहा कि पता ही नहीं चला कि यह सब कैसे हो गया.
 

ये भी पढ़ें-  ऑनलाइन गेम खेलना पड़ा महंगा, कर्ज में डूबे युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, अस्पताल में तोड़ा दम

Advertisement

Topics mentioned in this article