Mauganj : रंजिश में दबंगई पर उतारू हुए शराब माफिया, फिल्मी स्टाइल में बरसाई गोलियां

Crime News Today : प्रांशु का शराब कारोबारियों के साथ गाड़ी किराए के पैसों को लेकर झगड़ा चल रहा था. यही विवाद इस जानलेवा हमले की वजह बना. घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कारतूस के खोके भी बरामद किए हैं. घायलों के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Mauganj : रंजिश में दबंगई पर उतारू हुए शराब माफिया, फिल्मी स्टाइल में बरसाई गोलियां

MP News in Hindi : मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में शराब माफिया के हौसले बुलंद हैं. बीती रात नईगढ़ी के शराब कारोबारियों ने बरांव गांव में जमकर उत्पात मचाया. बताया जा रहा है कि शराब माफिया ने पुरानी दुश्मनी के चलते तीन युवकों को घेरकर पहले मारपीट की फिर फिल्मी स्टाइल में ताबड़तोड़ फायरिंग की. दरअसल, घटना देर रात शाहपुर थाना इलाके के बरांव गांव की है. पीड़ितों में प्रांशु सिंह, पंकज सिंह और विदुर पटेल शामिल हैं. बताया जा रहा है कि प्रांशु सिंह पहले नईगढ़ी की शराब दुकान में काम करता था. उसने अपनी बोलेरो गाड़ी को दुकान के काम में लगा रखा था. लेकिन लंबे समय से किराया न मिलने के कारण उसका शराब माफिया से विवाद हो गया. प्रांशु ने इस विवाद की शिकायत पुलिस और अधिकारियों से भी की थी.

बीती रात, जब प्रांशु और उसके साथी पार्टी के बाद घर लौट रहे थे... तब शराब कारोबारियों ने ब्रेज़ा और स्कॉर्पियो गाड़ियों में उनका पीछा किया. उनकी बोलेरो गाड़ी को टक्कर मारकर पलटा दिया. इसके बाद तीन से चार राउंड फायरिंग की और युवकों के साथ जमकर मारपीट की.  

फायरिंग और मारपीट से दहशत

हमले में तीनों युवक घायल हुए हैं. पुलिस को मौके से कारतूस के खोखे और दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी बरामद हुई है. घायलों को मऊगंज के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. बता दें कि पूरी घटना CCTV कैमरे में भी कैद नजर आई है जिसमें शराब कारोबारी के गुर्गे फायरिंग की घटना को अंजाम देते नजर आए हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

साड़ी का पल्लू कसकर महिला के साथ हैवानियत ! बदले के लिए शख्स ने पार की हदें 

पैसे के विवाद से शुरू हुआ विवाद

सूत्रों के मुताबिक, प्रांशु का शराब कारोबारियों के साथ गाड़ी किराए के पैसों को लेकर झगड़ा चल रहा था. यही विवाद इस जानलेवा हमले की वजह बना. घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कारतूस के खोके भी बरामद किए हैं. घायलों के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :

बॉस ने किया रेप तो लड़की ने ऑफिस में की खुदकुशी... WhatsApp ने खोले राज

Topics mentioned in this article