MRP से ज्यादा कीमत पर शराब बेचने वाले पांच ठेकों पर 13 लाख रुपये का जुर्माना; आबकारी विभाग का बड़ा एक्शन

MP Excise Department: आबकारी अधिकारी ने बताया कि आबकारी विभाग की जांच में पाया गया कि रामकृष्ण बाग, कनाड़िया, खजुरिया, बुढ़ानिया और देपालपुर के पांच ठेकों पर ग्राहकों को एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेची जा रही थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
MRP से ज्यादा कीमत शराब बेचने के लिए पांच ठेकों पर 13 लाख रुपये का जुर्माना; आबकारी विभाग का बड़ा एक्शन

MP Abkari Vibhag: मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) जिले में प्रशासन ने अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) से ज्यादा कीमत पर शराब बेचे जाने के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए पांच ठेकों पर करीब 13 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि आबकारी विभाग की जांच में पाया गया कि रामकृष्ण बाग, कनाड़िया, खजुरिया, बुढ़ानिया और देपालपुर के पांच ठेकों पर ग्राहकों को एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेची जा रही थी.

लाइसेंसधारकों के खिलाफ हुआ एक्शन

सहायक आबकारी आयुक्त अभिषेक तिवारी ने बताया कि पांचों ठेकों के लाइसेंसधारकों के खिलाफ संबद्ध कानूनी प्रावधानों के तहत मामले दर्ज किए गए और इन प्रकरणों को जिलाधिकारी शिवम वर्मा के सामने पेश किया गया.

अधिकारी ने बताया,' कलेक्टर ने पांचों ठेकों पर कुल 12.84 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.' अधिकारी ने बताया कि आबकारी विभाग ने जिले में देशी-विदेशी शराब की सभी 173 दुकानों पर क्यूआर कोड पहले ही चस्पा कर दिए हैं जिन्हें मोबाइल फोन से स्कैन करके शराब की सही कीमत पता की जा सकती है.

उन्होंने बताया कि अगर किसी ठेके पर शराब का अनुचित दाम वसूला जाता है, तो ग्राहकों आबकारी विभाग में इसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

यह भी पढ़ें : Labour Codes: 4 नये श्रम कानून लागू; PM मोदी ने क्या कहा जानिए

यह भी पढ़ें : मेरी सहानुभूति जगदीप धनखड़ जी के साथ... दिग्विजय सिंह ने पूर्व राष्ट्रपति के भोपाल आगमन पर ऐसा क्यो कहा?

Advertisement

यह भी पढ़ें : लापता सरपंच–सचिव! फोटो रखकर की गई सद्बुद्धि पूजा; जानिए सतना में ऐसा क्यों हुआ?

यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana: नगरीय क्षेत्रों में MP के भूमिहीन परिवारों को मिलेगा आवासीय भूमि का पट्टा, अभियान शुरू