MP News in Hindi : मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के सेगांवा में एक किसान के सामने अचानक दो तेंदुए आ गए. किसान ने हिम्मत दिखाते हुए अपने मोबाइल से तेंदुओं का वीडियो बना लिया. तेंदुए देखे जाने की खबर गांव में फैलते ही लोगों में डर का माहौल है. ग्रामीणों ने वन विभाग से इलाके में गश्त बढ़ाने की मांग की है. जानकारी के मुताबिक, किसान गजेंद्र पटेल शाम करीब 6 से 6:30 बजे के बीच अपने खेत पर चने की फसल देखने जा रहे थे. रास्ते में उन्हें झाड़ियों से कुछ हलचल की आवाज सुनाई दी. पहले तो उन्हें लगा कि कोई जानवर है, लेकिन थोड़ी देर बाद वहां दो तेंदुए खेलते हुए नजर आए.
डर के बावजूद दिखाई हिम्मत
एक के बाद एक दो तेंदुए सामने आते देख गजेंद्र घबरा गए. उन्होंने तुरंत अपनी बाइक वहीं छोड़ दी और कुछ कदम पीछे हट गए. इसके बाद उन्होंने हिम्मत करके अपने मोबाइल से तेंदुओं का वीडियो बना लिया.
20 फीट की दूरी पर थे तेंदुए
किसान ने बताया कि तेंदुए उनसे करीब 20 फीट की दूरी पर थे. गनीमत रही कि तेंदुओं ने उन पर हमला नहीं किया. किसान ने कहा कि अगर तेंदुए हमला करते तो एक बड़ी घटना हो सकती थी.
ये भी पढ़ें :
• दहशत से कांप उठे लोग, छतरपुर में तेंदुए ने कई आदमी को बनाया शिकार
• तार में फंसकर तेंदुए की मौत, वन विभाग की घोर लापरवाही ! क्या गश्त से बच सकती थी जान ?
वन विभाग को दी गई सूचना
किसान ने घटना की सूचना वन विभाग को दे दी है. वन विभाग की टीम इलाके में तेंदुओं की तलाश कर रही है. पुलिस और वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि अगर कहीं तेंदुए दिखें तो उनके करीब न जाएं और फ़ौरन सूचना दें.
ये भी पढ़ें :
• सावधान! अभी भी बाहर घूम रहा आदमखोर तेंदुआ, कांकेर में हमला कर 6 को किया लहूलुहान
• छत्तीसगढ़ में तेंदुए का आतंक ! एक ही दिन में 2 को बनाया निवाला, गांव में दहशत