दिन-दहाड़े स्कूल में घुसा तेंदुआ, MP के गुलाब नगर में मची अफरा तफरी

Leopard in MP : माना जा रहा है कि तेंदुआ गुढ़ या उसके आसपास के जंगलों से भटककर शहर में आ गया होगा. तेंदुए को पकड़ने के लिए मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी से रेस्क्यू दल रवाना हो चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो

MP News in Hindi : मध्य प्रदेश के रीवा जिले में तेंदुआ घुसने से हड़कंप मच गया. दरअसल, ये तेंदुआ, गुलाब नगर इलाके के एक स्कूल में घुस गया. बताया जाता है कि ये इलाका भीड़भाड़ वाला है, लेकिन गनीमत रही कि घटना के समय स्कूल में छुट्टी थी और बच्चे मौजूद नहीं थे. मंगलवार दोपहर स्कूल संचालक ने स्कूल के अंदर तेंदुए को टहलते हुए देखा. उन्होंने तुरंत पुलिस और वन विभाग को सूचना दी. सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और तेंदुए को पकड़ने का रेस्क्यू अभियान शुरू किया.

बड़ा हादसा टल गया

स्कूल में करीब 250 बच्चे पढ़ते हैं. संयोग से घटना के दिन स्कूल में छुट्टी थी, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया. स्कूल में निर्माण कार्य चल रहा है और क्लासरूम के दरवाजे भी नहीं लगे हैं. अगर बच्चे स्कूल में होते तो अनहोनी हो सकती थी. रेस्क्यू के दौरान तेंदुए ने वन विभाग के एक अधिकारी पर हमला कर दिया. अधिकारी की पीठ पर पंजे के निशान आए हैं, लेकिन उनकी हालत सामान्य है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

• दहशत से कांप उठे लोग, छतरपुर में तेंदुए ने कई आदमी को बनाया शिकार

Advertisement

• तार में फंसकर तेंदुए की मौत, वन विभाग की घोर लापरवाही ! क्या गश्त से बच सकती थी जान ?

Advertisement

कहां से आया तेंदुआ ?

माना जा रहा है कि तेंदुआ गुढ़ या उसके आसपास के जंगलों से भटककर शहर में आ गया होगा. तेंदुए को पकड़ने के लिए मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी से रेस्क्यू दल रवाना हो चुका है. उम्मीद है कि देर शाम तक तेंदुए को सुरक्षित पकड़ लिया जाएगा.  वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि अगर कहीं तेंदुआ नजर आए तो तुरंत प्रशासन को सूचना दें. घटना के बाद से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है.

ये भी पढ़ें : 

• सावधान! अभी भी बाहर घूम रहा आदमखोर तेंदुआ, कांकेर में हमला कर 6 को किया लहूलुहान 

• छत्तीसगढ़ में तेंदुए का आतंक ! एक ही दिन में 2 को बनाया निवाला, गांव में दहशत

Topics mentioned in this article