जब जबलपुर एयरपोर्ट परिसर में तेंदुआ घुसने से मचा हड़कंप! वन विभाग ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन

मध्य प्रदेश के जबलपुर में डुमना एयरपोर्ट परिसर में एक तेंदुआ देखा गया. इस घटना के बाद एयरपोर्ट अधिकारियों में हड़कंप मच गया. सूचना पर वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

मध्य प्रदेश के जबलपुर में डुमना एयरपोर्ट परिसर में तेंदुआ देखे जाने की सूचना से अफरा-तफरी मच गई. एयरपोर्ट अथॉरिटी (Dumna Airport Authority) ने तुरंत वन विभाग को सतर्क किया, जिसके बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और परिसर में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया.

कई घंटों तक चले रेस्क्यू अभियान के दौरान टीम को तेंदुए का कोई प्रमाण नहीं मिला. हालांकि सीसीटीवी फुटेज और अन्य निरीक्षण के आधार पर विशेषज्ञों ने अनुमान लगाया कि एयरपोर्ट परिसर में तेंदुआ नहीं, बल्कि बड़ी आकार की जंगली बिल्ली (जंगल कैट) देखी गई थी.

पास में है डुमना नेचर पार्क

उल्लेखनीय है कि एयरपोर्ट के बिल्कुल पास स्थित डुमना नेचर पार्क (Dumna Nature Park) में तेंदुए का परिवार रहता है और कई बार उनके देखे जाने की घटनाएं प्रकाश में आ चुकी हैं. इसी वजह से यह आशंका बढ़ गई थी कि कहीं तेंदुआ एयरपोर्ट के भीतर तो नहीं घुस गया.

वन विभाग ने कहा है कि इलाके में निगरानी बढ़ाई गई है और भविष्य में ऐसी किसी भी सूचना पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल एयरपोर्ट संचालन सामान्य है और किसी भी प्रकार के खतरे की पुष्टि नहीं हुई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- बारिश में खराब हो गई फसल, सदमे में गए युवा किसान ने लगाई फांसी; पेड़ से लटका मिला शव