मध्य प्रदेश: उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के धमोखर रेंज से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जंगल से लगे चेचरिया गांव में इंसान के बच्चे को तेंदुआ घर से उठाकर ले गया. लेकिन गनीमत रही कि समय पर पिता की आंख खुल गई और उसने तेंदुए के पीछे दौड़ लगा दी. बच्चे को छोड़कर तेंदुआ जंगल की तरफ चला गया. मासूम के सिर में दांत लगने से खून निकल रहा था. घायल बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अस्पताल में भर्ती बच्चे के पिता रामप्रसाद सिंह ने बताया कि रात के समय सभी लोग घर में सो रहे थे. करीब तीन बजे तड़के बिजली सप्लाई बंद हो गई. गर्मी से बचने के लिए वह दोनों बच्चे के साथ घर के बाहर सो गए, तभी अंधेरा देख घर में घुस आया. सामने शिकार देख बच्चे को दांतों में दबाकर जंगल की तरफ जाने लगा. रोने की आवाज सुनकर पिता की आंखे खुल गई. बिस्तर में देखा तो बेटा गायब था. बिना देर करे वह आवाज के पीछे दौड़ गया। तेंदुए ने खतरा महसूस कर बच्चे को छोड़कर जंगल की तरफ भाग गया। बच्चे को पाकर माता-पिता की सास वापस लौटे तेंदुए के हमले में मासूम के सिर मे चोट है.
डॉक्टर मुकुल तिवारी ने बताया प्राथमिक उपचार कर इलाज जारी है. घटना के संबंध में एसडीओ धमौखर सुधीर मिश्रा ने बताया कि तेंदुए द्वारा घर में सो रहे ग्रामीण के बच्चे पर हमला किया गया है. वन विभाग की तरफ से परिवार को मेडिकल सुविधा दिलाई जा रही है. गांव में वन्य जीव के मूवमेंट को देखते हुए रेंज के टीम को लगा दिया गया है. आबादी क्षेत्र में मुनादी के माध्यम से सतर्क रहने की चेतावनी जारी की गई है.
ये भी पढ़ें:-
बेरहम गुरु! स्कूल से मिली यूनिफॉर्म के बारे में दोस्तों को बताया तो टीचर ने पीट-पीटकर किया अधमरा
मध्यप्रदेश के कूनो में एक और चीते की मौत, अब तक 9 की गई जान