MP Top News Today: शराब दुकानों की नीलामी से जुटाए गए 155 करोड़ रुपये; धर्मांतरण के आरोप में शिक्षक निलंबित; एमपी विधानसभा का नया अपडेट

MP Latest Today News: मध्य प्रदेश से 18 मार्च 2025 को कई बड़ी खबरें सामने आईं. कई लंबित मामलों में पुलिस प्रशासन और कोर्ट ने एक्शन लिया है. वहीं, विधानसभा में मंडला एनकाउंटर के मुद्दे पर चर्चा हुई. आइए आपको प्रदेश की अन्य बड़ी खबरों के बारें में बताते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
MP Top News: मध्य प्रदेश की आज की बड़ी खबरें

MP Latest News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से 18 मार्च 2025 को कई जिलों से बड़ी खबरें सामने आईं हैं. इसमें कई क्राइम की खबरें थी, तो कई पैसों को लेकर धोखाधड़ी से जुड़े मामले सामने आए हैं. बुरहानपुर (Burhanpur) में शराब की दुकानों की नीलामी से 155 करोड़ रुपये जुटाए गए. सिंगरौली (Singrauli) में धर्मांतरण कराने के आरोप में सरकारी शिक्षक निलंबित कर दिया गया. नर्मदापुरम (Narmadapuram) में एक शादीशुदा जोड़े को अजीब फरमान सुनाया गया है, जो वायरल हो रहा है. कांग्रेस विधायकों का दल EOW ऑफिस पहुंचा. एमपी विधानसभा सदन में मंडला एनकाउंटर का मामला गूंजा है. आइए आपको प्रदेश की अन्य बड़ी खबरों के बारे में संक्षिप्त में जानकारी देते हैं.

मध्य प्रदेश की आज की बड़ी खबरें-

Burhanpur News: शराब की दुकानों की नीलामी से जुटाए गए 155 करोड़ रुपये

बुरहानपुर जिले में शराब दुकानों की नीलामी ने नया रिकॉर्ड बनाया है. यहां की 44 दुकानों को 155 करोड़ रुपये में नीलाम की गई है. इस बार नीलामी बीते साल के मुकाबले लगभग 40 करोड़ ज्यादा है. दरअसल, पिछले वर्ष बुरहानपुर में 115 करोड़ में नीलामी हुई थी.

Singrauli News: धर्मांतरण कराने के आरोप में सरकारी शिक्षक निलंबित

सिंगरौली जिले में धर्मांतरण कराने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. इस मामले में शिक्षा विभाग ने एक शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है. इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया है. 

Narmadapuram News: पंचायत ने शादीशुदा जोड़े को सुनाया अजीबोगरीब फैसला

नर्मदापुरम के आदिवासी अंचल के विस्थापित गांव काजरी में सोमवार को एक अजीबोगरीब मामला सामने आया, जहां पंचायत ने प्रेम में गिरफ्तार हुए दो शादीशुदा जोड़े को गांव से निकालने का फरमान सुनाया.

Advertisement

EOW ऑफिस पहुंचा कांग्रेस विधायकों का दल

इन दिनों मध्य प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है. इस दौरान प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस सरकार पर लगातार हमलावर है. मंगलवार 18 मार्च को कांग्रेस के दर्जनभर विधायक परिवहन घोटाले मामले को लेकर ईओडब्ल्यू ऑफिस पहुंची. कांग्रेस विधायकों का कहना है सौरभ शर्मा ममाले को लेकर कांग्रेस प्रधानमंत्री से भी शिकायत करेगी.

MP Vidhan Sabha: सदन में गूंजा मंडला एनकाउंटर

बजट सत्र के दौरान विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने मंडला नक्सली एनकाउंटर को फर्जी बताया है. कांग्रेस का आरोप है कि पुलिस ने अपना टारगेट पूरा करने के लिए आदिवासी की हत्या की है. इस मामले की रिटायर्ड जज से इसकी जांच कराई जानी चाहिए. ध्यानाकर्षण के दौरान कांग्रेस नेता विक्रांत भूरिया ने कहा नक्सली के नाम पर निर्दोष आदिवासियों के संबंध में मैं आपका ध्यान आकर्षित करना चाहूंगा.

Advertisement

Gwalior News: हत्या में फरार आरोपी कोर्ट जा रहा था सरेंडर करने, पुलिस ने रास्ते में ही दबोचा

ग्वालियर में होली की रात झगड़े में एक युवक के पेट में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई थी. मामले में पुलिस ने हत्या के आरोपी अमरजीत कुशवाह को कोर्ट में सरेंडर करने से पहले आसपास घेराबंदी कर उसे बाहर ही दबोच लिया. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की और उसे घटनास्थल पर पैदल ले जाकर सीन रीक्रिएशन के नाम पर उसका पैदल जुलूस निकाला.

Bhopal Court: पांच साल की बच्ची के साथ रेप-हत्या मामले में आरोपी को फांसी

भोपाल जिले में एक दुष्कर्म के आरोपी को फांसी की सजा सुनाई गई है. स्पेशल जज कुमुदिनी पटेल ने इस मामले में आरोपी अतुल निहाले, उसकी मां और उसकी बहन को दोषी ठहराया है. बता दें कि घटना 24 सितंबर की है. बच्ची का अपहरण कर युवक ने उसके साथ रेप किया और उसकी हत्या कर दी थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- New Traffic Rules: बदल गए ट्रैफिक नियम, अब लगेगा तगड़ा जुर्माना और जेल जाने का प्रावधान, जा सकती है पूरी सैलरी

कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब, शिक्षिकों की नियुक्ति पर जारी है अनिश्चितता

एमपी उच्च न्यायालय में प्राइमरी टीचर भर्ती को लेकर एक अहम मामला सामने आया है, जिसमें लगभग 35 अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया होल्ड पर चल रही है. यह मामला याचिका क्रमांक 18/100 मार्च 2021 से संबंधित है, जिसके अंतरिम आदेश के आधार पर इन अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया को रोक दिया गया था.

ये भी पढ़ें :- आधी रात को नींद न आए तो क्या करें ?

Topics mentioned in this article