Dhar News: धार जिले के बाग नगर में एक सनसनीखेज डकैती की वारदात का मामला सामने आया है, जहां आधी रात किराना व्यापारी के घर में घुसकर बदमाशों ने लाखों रुपये की नगदी और जेवरों पर हाध साफ कर दिया. चोरों ने बुजुर्ग महिला को धारदार हथियार से डराकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
वहीं, बाग थाना प्रभारी कैलाश चौहान ने कहा कि इलाके में नकबजनी (सेंधमारी) की घटना हुई है. जल्द ही आरोपियों कों पकड़ा जाएगा और मशरूका रिकवर किया जाएगा.
इस तरह घर में घुसे चोर
किराना व्यापारी संजय भावसार की मां के अनुसार, सोमवार में तड़के रात करीब 3 बजे बागनगर के लुहार फलिया क्षेत्र स्थित घर पर 4 लोगों ने धावा बोल दिया. इस दौरान चोर घर के पीछे सीढ़ियों के सहारे चढ़ टायलेट के पास की खड़की तोड़ कर घर के अंदर घुस गए. फिर चोरों ने बुजुर्ग दादी चंद्रमणि भावसार का दरवाजा खटखटाया.
ये भी पढ़ें- Dhankuber Saurabh Sharma: धनकुबेर सौरभ शर्मा और साथियों की बढ़ेगी रिमांड? आज कोर्ट में पेश करेगी ED
मुंह दबाकर बनाया बंधक
बुजुर्ग महिला को लगा कि उनका बेटा आया होगा और दरवाजा खोल दिया. इस दौरान एक बदमाश ने बुजुर्ग महिला को पकड़ लिया और मुंह दबाकर हथियार से डराया. बंधक बनाकर तिजोरी की चाबी लेकर नगदी और जेवरों पर हाथ साफ कर दिया. वारदात के दौरान चार चोर अंदर थे और दो घर के बाहर पहरा दे रहे थे. पीड़ित ने घर से 11 लाख की लूट बताई है.