विज्ञापन

Dhankuber Saurabh Sharma: धनकुबेर सौरभ शर्मा और साथियों की बढ़ेगी रिमांड? आज कोर्ट में पेश करेगी ED

Saurabh Sharma In Remand: धनकुबेर सौरभ शर्मा के फॉर्म हाउस पर छापेमारी में 52 किलोग्राम सोना और 10 करोड़ रुपए कैश बरामद हुआ था. कई दिनों तक पुलिस से फरार चल रहे सौरभ शर्मा को अंततः लोकायुक्त ने गिरफ्तार किया था, जिस कोर्ट ने 17 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.

Dhankuber Saurabh Sharma: धनकुबेर सौरभ शर्मा और साथियों की बढ़ेगी रिमांड? आज कोर्ट में पेश करेगी ED
Saurabh Sharma ex RTO Constable

Saurabh Sharma: पूर्व आरटीओ कांस्टेबल सौरभ शर्मा का 7 दिवसीय रिमांड आज पूरा हो रहा है. भोपाल पुलिस सौरभ शर्मा और उनके साथियो को आज कोर्ट में पेश करेगी और कोर्ट से तीनों के रिमांड बढ़ाने की मांग कर सकती है. भोपाल पुलिस ने सौरभ शर्मा को उनके फॉर्म हाउस से मिले 52 किलोग्राम सोना और 10 करोड़ रुपए के साथ गिरफ्तार किया था

एक केंद्रीय मंत्री को परिवहन विभाग से हर माह जाता था 2 करोड़ रुपए, सौरभ शर्मा केस में नेता प्रतिपक्ष का बड़ा आरोप

धनकुबेर सौरभ शर्मा के फॉर्म हाउस पर छापेमारी में 52 किलोग्राम सोना और 10 करोड़ रुपए कैश बरामद हुआ था. कई दिनों तक पुलिस से फरार चल रहे सौरभ शर्मा को अंततः लोकायुक्त ने गिरफ्तार किया था, जिस कोर्ट ने 17 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.

 सात दिनों की रिमांड में कई राज बाहर आए

लोकायुक्त पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए धनकुबेर सौरभ शर्मा और उसके साथियों को  ED कोर्ट से कुछ और दिनों के लिए रिमांड पर मांग सकती है. ईडी आज कोर्ट में सौरभ शर्मा समेत उसके दो साथी क्रमशः चेतन गौर और शरद जायसवाल भी कोर्ट में पेश करेगी. 

सोने और कैश के राज उगलवाने की कोशिश की.

गौरतलब है परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा और उसके साथी क्रमशः चेतन गौर और शरद जायसवाल की गिरफ्तारी के बाद लोकायुक्त ने एक सप्ताह तक उनसे पूछताछ की, जिसमें सौरभ शर्मा ने बड़े खुलासे किए हैं. इसके बाद ED ने उन्हें रिमांड में लिया और सोने और कैश का राज उगलवाने की कोशिश की. 

30 दिन बाद नहीं मिली चोरी हुई भैंस तो पड़वा लेकर SP ऑफिस पहुंच गया किसान, कहा-' इसे आप ही पालो'

सौरभ शर्मा से कई बड़े नेताओं के तार जुड़े हो सकते हैं. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने हाल में आरोप लगाया है कि  परिवहन विभाग से केंद्र के एक बड़ी मंत्री को 2 करोड़ रुपए प्रतिदिन जाता है. भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे सौरभ शर्मा बहुत ही कम दिनों में करोड़पति बन गया था.

आज खत्म हो रही है रिमांड, घर जाएगा या जेल धनकुबेर

रिपोर्ट के मुताबिक गत 27 दिसंबर को जांच एजेंसियों ने सौरभ शर्मा के रिश्तेदारों और सहयोगियों के भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर स्थित आवास में जांच एजेंसियों ने छापामारी की कार्रवाई को अंजाम दिया था. पुलिस ने सौरभ शर्मा के घर से भारी मात्रा में सोने के बिस्कुट और कैश बरामद किया था. 

सौरभ शर्मा से कई बड़े नेताओं ले जुड़े हो सकते हैं तार 

अटकलें थी कि सौरभ शर्मा से कई बड़े नेताओं के तार जुड़े हैं. सौरभ शर्मा मामले में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने हाल में दिए एक बयान में आरोप लगाया है कि  परिवहन विभाग से केंद्र के एक बड़ी मंत्री को 2 करोड़ रुपए प्रतिदिन जाता है. भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे सौरभ शर्मा बहुत ही कम दिनों में करोड़पति बन गया था.

ये भी पढ़ें-Viral Video: ओवरलोडेड ऑटो रिक्शा से एक-एक कर 18 यात्री निकले बाहर, ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ लिया सिर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close