MP के किसानों के लिए खुशखबरी, मोहन सरकार शुरू करेगी ‘लखपति एक बीघा किसान योजना’, जानिए किसे होगा फायदा

Lakhpati Ek Bigha Kisan Yojana: लखपति दीदी योजना की तर्ज पर 'लखपति एक बीघा किसान योजना' की शुरुआत होगी. ये योजना एक बीघा से एक लाख की कमाई करने वाले किसानों के लिए है. इसके लिए CM डॉ मोहन यादव ने कृषि विकास विभाग को निर्देश दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Lakhpati Ek Bigha Kisan Yojana in MP: राज्य सरकार ने लखपति दीदी योजना की तर्ज पर किसानों के लिए एक नई पहल तैयार की है, जिसके तहत एक बीघा भूमि से एक लाख रुपये की कमाई करने वाले किसानों को पहचानकर उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कृषि विकास विभाग को इस योजना की विस्तृत रूपरेखा बनाने के निर्देश दे दिए हैं.

लखपति दीदी योजना की तर्ज पर 'लखपति एक बीघा किसान योजना'

नई योजना का उद्देश्य किसानों को उच्च मूल्य वाली फसलों, आधुनिक खेती तकनीकों, सिंचाई के बेहतर साधनों और इंटीग्रेटेड फार्मिंग मॉडल अपनाने के लिए प्रेरित करना है, ताकि कम क्षेत्र में अधिक आय संभव हो सके. सरकार ऐसे किसानों का जिलेवार डेटा तैयार करेगी, जो एक बीघा से एक लाख या उससे अधिक की आय प्राप्त कर रहे हैं. इन किसानों को राज्यस्तरीय कार्यक्रमों में सम्मानित किया जाएगा और उनकी खेती को मॉडल फार्म के रूप में बढ़ावा दिया जाएगा.

इन किसानों को होगा फायदा

योजना के तहत किसानों को तकनीकी मार्गदर्शन, प्रशिक्षण, बीज और उर्वरक सहायता, सिंचाई सुविधा, और बाजार उपलब्धता जैसी सहूलियतें प्राथमिकता से उपलब्ध कराई जाएंगी. इसके साथ ही उन फसलों और मॉडलों को भी बढ़ावा दिया जाएगा, जिनसे अधिक आय संभव है- जैसे सब्जी उत्पादन, औषधीय फसलें, फूलों की खेती, ग्रीनहाउस/शेडनेट मॉडल और इंटीग्रेटेड फार्मिंग.

सरकार का फोकस ऐसे सफल किसानों के अनुभव को सामने लाकर पूरे प्रदेश में लाभकारी खेती का बड़ा नेटवर्क तैयार करना है. यह योजना छोटे और सीमांत किसानों के लिए आय बढ़ाने का प्रभावी माध्यम साबित हो सकती है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: मजदूर की बेटी का कमाल: मलखंभ में जीता गोल्ड अवॉर्ड, सागर की रुचि पाल ने राष्ट्रीय शालेय खेल प्रतियोगिता में MP का नाम किया रोशन

ये भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana 31th installment: 1.26 करोड़ महिलाओं को बेसब्री से इंतजार, कब आएगी लाडली बहना योजना की 31वीं किस्त? कैसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम

Advertisement
Topics mentioned in this article