Ladli Laxmi Yojana: MP में इस दिन मनेगा लाडली लक्ष्मी उत्सव, पूर प्रदेश में शुरु होगा ये अभियान

Ladli Laxmi Yojana: सीएम मोहन यादव ने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी उत्सव एक नई ऊर्जा और विश्वास का संचार करेगा. उन्होंने प्रत्येक जिला और निकाय स्तर पर कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं, जिससे समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच और सशक्तिकरण का वातावरण तैयार हो.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ladli Laxmi Yojana: एक पेड़ लाडली लक्ष्मी के नाम

Ladli Laxmi Utsav: मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना (Ladli Laxmi Yojana) अन्तर्गत 2 मई 2025 को प्रदेश में 'लाड़ली लक्ष्मी उत्सव' (Ladli Laxmi Utsav 2025) जिला, नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायत पर उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाएगा. इसमें स्थानीय प्रतिनिधि, लाड़ली बालिकाएं, उनके अभिभावक, लाड़ली क्लब की अध्यक्ष और सदस्य सक्रिय रूप से भाग लेंगे. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि लाडली लक्ष्मी योजना मध्यप्रदेश सरकार की बेटियों के प्रति समर्पित सोच का प्रतीक है. हमारा लक्ष्य है कि हर बेटी को सम्मान, शिक्षा और आत्म-निर्भरता के अवसर प्राप्त हों. इस समय प्रदेश में 50 लाख से ज्यादा बेटियां लाडली लक्ष्मी के रुप में पंजीकृत हैं.

Advertisement

एक कार्यक्रम ही नहीं है लाडली लक्ष्मी उत्सव

सीएम मोहन यादव ने कहा कि लाडली लक्ष्मी उत्सव एक नई ऊर्जा और विश्वास का संचार करेगा. उन्होंने प्रत्येक जिला और निकाय स्तर पर कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं, जिससे समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच और सशक्तिकरण का वातावरण तैयार हो. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि लाडली लक्ष्मी उत्सव केवल एक कार्यक्रम नहीं बल्कि बेटियों के सम्मान, सुरक्षा और सशक्तिकरण के प्रति साझा संकल्प है.

Advertisement

क्या है लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ? Ladli Laxmi Yojana Benefits 

लाड़ली लक्ष्मी योजना राज्य सरकार 2007 में शुरु की गई थी. बालिका जन्म के प्रति जनता मे सकारात्मक सोच, लिंग अनुपात में सुधार, बालिकाओं के शैक्षणिक स्तर, स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार तथा उनके अच्छे भविष्य की आधारशिला रखने के उद्देश्य से लाड़ली लक्ष्मी योजना मध्यप्रदेश में लागू की गई है. इस योजना में बालिका को 6वीं कक्षा में प्रवेश पर 2000 रुपए, 9वीं कक्षा में प्रवेश पर 4000 रुपए और 11वीं कक्षा में प्रवेश पर 7500 रुपए प्रदान किए जाते हैं. इसके आगे ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा में पढ़ाई के दौरान उसे हर महीने 200 रुपए दिए जाते हैं. जब बालिका 21 वर्ष की आयु पूरी कर लेती है और 18 वर्ष की आयु से पहले उसका विवाह नहीं होता, तब उसे एकमुश्त 1 लाख रुपये का भुगतान किया जाता है.

Advertisement

कैसा होगा प्रोग्राम?

लाडली लक्ष्मी उत्सव का संचालन स्वयं लाडली बालिकाओं द्वारा किया जाएगा. इसमें कन्या-पूजन, दीप प्रज्ज्वलन, लाड़ली बालिकाओं के प्रेरक उद्बोधन और 'अपराजिता' कार्यक्रम अन्तर्गत मार्शल आर्ट का प्रदर्शन जैसे विशेष कार्यक्रम शामिल है. इस उत्सव के जरिये जिला, नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायत स्तर पर बेटियों के सम्मान और सशक्तिकरण का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जाएगा. कार्यक्रम में उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाली बालिकाओं तथा लाड़ली लक्ष्मी फ्रेंडली पंचायतों का सम्मान किया जाएगा. इसके अतिरिक्त "एक पेड़ लाड़ली लक्ष्मी के नाम" अभियान में जन-प्रतिनिधियों और बालिकाओं द्वारा पौध-रोपण भी किया जाएगा. साथ ही लाडली बालिकाओं को आश्वासन प्रमाण-पत्र वितरित किये जायेंगे. कार्यक्रम में लाडली क्लब की सदस्य बालिकाएं अपने अनुभव भी साझा करेंगी.

यह भी पढ़ें : Ladli Laxmi Yojana: अब UNIPAY से लाडली लक्ष्मियों की स्कॉलरशिप का भुगतान, 29 लाख से अधिक हैं हितग्राही

यह भी पढ़ें : Ekatma Dham: ओंकारेश्वर में अद्वैत व एकात्मता की गूंज, आदि शंकराचार्य की गुरुभूमि में एकात्म पर्व शुरू

यह भी पढ़ें : Padma Awards 2025: मध्य प्रदेश की इन विभूतियों को पद्मश्री पुरस्कार, CM मोहन यादव ने दी बधाई

यह भी पढ़ें : DC vs KKR: दिल्ली vs कोलकाता, किसकी होगी सल्तनत! कौन सा प्लेयर जमाएगा कोटला में रंग, क्या कहते हैं आंकड़े?