PCC चीफ जीतू पटवारी ने MP सरकार पर लगाए आरोप! लाडली बहना से लेकर किसानों की समस्या तक क्या कहा, देखिए

MP News: जीतू पटवाारी ने कहा कि यह सरकार किसानों से किए गए वादों को पूरा नहीं कर पा रही है और न ही बीते डेढ़ साल में ऐसा लगा है कि यह सरकार किसानों की समस्याओं के निपटारे के लिए कोई प्रयास करना चाहती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MP News: जीतू पटवारी ने सरकार से पूछे सवाल

Jitu Patwari on MP Government: कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष (President MP Congress) जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने राज्य की मोहन यादव सरकार (Mohan Yadav Government) पर हर मामले में फेल होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि यह सरकार सर्कस है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पटवारी ने मंगलवार को अपने आवास पर मीडिया से चर्चा करते हुए राज्य की मोहन यादव सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. जीतू पटवारी ने ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट को लेकर भी अपनी बात रखी. आइए जानते हैं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने क्या कुछ कहा?

पहले देखिए ये वीडियो

Advertisement

PCC चीफ ने क्या कुछ कहा?

जीतू पटवाारी ने कहा कि यह सरकार किसानों से किए गए वादों को पूरा नहीं कर पा रही है और न ही बीते डेढ़ साल में ऐसा लगा है कि यह सरकार किसानों की समस्याओं के निपटारे के लिए कोई प्रयास करना चाहती है. यही हाल लाडली बहना योजना का है. चुनाव के समय लाडली बहनाओं को 3,000 रुपए प्रतिमाह दिए जाने का वादा किया गया था, मगर 1250 रुपए के बाद राशि में बढ़ोतरी नहीं हुई. कभी भी यह नहीं लगा कि सरकार पैसा बढ़ाने की कोशिश कर रही है. 3000 रुपए प्रतिमाह देने का जो वादा किया था, वह पूरा होता नजर नहीं आ रहा है.

Advertisement
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पटवारी ने आरोप लगाया है कि राज्य की सरकार किसी सर्कस से कम नहीं है. इसके मंत्री सर्कस के उन कलाकारों के समान हैं जो जनता को हंसाने का काम करते हैं.

मुख्यमंत्री ऐसा कोई कार्य नहीं करते जिससे लगे कि वह मुख्यमंत्री हैं. हां, रोज मीडिया में जगह पाने के लिए जरूर कुछ भी बयान देते रहते हैं. राज्य में बढ़ती बेरोजगारी और हाल ही में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का जिक्र करते हुए पटवारी ने कहा कि यह सरकार युवाओं को रोजगार मिले, इस दिशा में कोई प्रयास नहीं कर रही है. ग्लोबल इन्वेस्टर समिट आयोजित की गई, जिस पर 20,000 करोड़ रुपए खर्च किए गए, मगर सरकार यह बताने के लिए तैयार नहीं है कि इस आयोजन से कितने लोगों को रोजगार मिलेगा, न ही कोई इसका लेखा-जोखा जारी किया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana 24th Installment : लाडली बहना की 24वीं किस्त कब? CM यहां से जारी कर सकते हैं मई की राशि

यह भी पढ़ें : मध्यप्रदेश की धरती पर अब नहीं बचेंगे नक्सली! CM मोहन यादव ने कहा- सरेंडर करें, नहीं तो मारे जाएंगे

यह भी पढ़ें : Sand Mafia: रेत माफिया ने कांस्टेबल को ट्रैक्टर से रौंदा! हाई कोर्ट ने जताई चिंता, जानिए क्या कहा?

यह भी पढ़ें : Shivraj Singh Chauhan: मोर आवास-मोर अधिकार बड़ी सफलता! रायपुर में शिवराज सिंह ने कहा-हम जो कहते हैं, वो करके दिखाते हैं