Ladli Behna Yojana 29th Installment: मध्य प्रदेश की महिलाओं के लिए खुशखबरी और झटका दोनों साथ आया है. प्रदेश सरकार अक्टूबर माह में लाडली बहना (Ladli Behna Yojana) योजना की 29वीं किस्त जारी करने जा रही है. इस बार की किस्त बेहद खास है क्योंकि मुख्यमंत्री मोहन यादव की सरकार ने लाभार्थी बहनों को 1250 रुपये की जगह सीधे 1500 रुपये ट्रांसफर करने का ऐलान किया है. दिवाली और भाई दूज के मौके पर मिलने वाली इस सौगात ने लाखों महिलाओं की खुशी दोगुनी कर दी है. लेकिन दूसरी ओर, योजना से जुड़ी कई बहनों के लिए यह किस्त निराशाजनक भी साबित होगी.
कब आएगी राशि?
आमतौर पर लाडली बहना की राशि 15 तारीख तक आ जा जाती है. पिछली बार 12 तारीख को पैसे आए थे. ऐसे में 1250 और 1500 रुपये को लेकर अभी कुछ स्पष्ट नहीं है क्योंकि सीएम मोहन यादव ने ऐलान किया है भाईदूज से लाड़ली बहनों को 1500 रुपये प्रतिमाह देंगे. इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि नवंबर में मिलने वाली किस्त में 250 रुपए इजाफा कर 1500 रुपये दिए जा सकते है, क्योंकि 20-21 अक्टूबर को दिवाली है और 23 अक्टूबर को भाईदूज है, ऐसे में अक्टूबर की बजाय नंवबर की किस्त में बढ़ी हुई राशि का लाभ मिल सकता है.
इनको नहीं मिलेगी राशि
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, प्रदेशभर में ई-केवाईसी सत्यापन के दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं की समग्र आईडी डिलीट कर दी गई. नतीजा यह हुआ कि इन महिलाओं के खाते में अक्टूबर की किस्त की राशि नहीं पहुंचेगी. सतना और सिंगरौली जिलों से ऐसे मामले सामने आए हैं.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 12 सितंबर 2025 को प्रदेश की 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 28वीं किश्त की 1541 करोड़ रुपए से अधिक की राशि का अंतरण किया था. इसके अलावा सीएम ने 53.48 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों को भी 320.89 करोड़ राशि और 31 लाख से अधिक बहनों को एलपीजी सिलेंडर रीफिलिंग के 48 करोड़ रुपए अंतरित किये थे.
सीएम मोहन ने कहा पैसे बढ़ते रहेंगे
सीएम मोहन यादव ने कहा है कि "अब लाड़ली बहनों को दीपावली के बाद भाई-दूज से हर माह 1500 रुपए प्रति माह मिलेंगे. धीरे-धीरे वर्ष 2028 तक लाड़ली बहनों को 3000 रुपए देंगे. लाड़ली बहनों के लिए सरकार के खजाने में कोई कमी नहीं है. कुछ दिन पहले एक सर्वे आया है कि जहां-जहां लाड़ली बहना योजना लागू की गई हैं. वहां घरों में सुख-समृद्धि आई है. प्रदेश सरकार हर कीमत पर माताओं-बहनों के सम्मान की रक्षा करेगी और उन्हें आर्थिक समृद्धि प्रदान करने के लिए संकल्पित है."
ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम?
- लाड़ली बहना की आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाएं.
- वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर “आवेदन एवं भुगतान की स्थिति” वाले विकल्प पर क्लिक करें.
- दूसरे पृष्ठ पर पहुंचने के बाद, अपना आवेदन नंबर या सदस्य समग्र क्रमांक दर्ज करें.
- कैप्चा कोड सबमिट करने के बाद, मोबाइल पर एक ओटीपी भेजा जाएगा.
- मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें और वेरिफाई करें.
- ओटीपी वेरिफाई करने के बाद “सर्च” विकल्प पर क्लिक करें और आपका भुगतान स्थिति खुल जाएगी.
क्या है लाडली बहनों के लिए जरूरी पात्रता?
- मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी हो.
- विवाहित हो, जिनमें विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिला भी सम्मिलित होंगी.
- आवेदन के कैलेंडर वर्ष में, 01 जनवरी की स्थिति में 21 वर्ष पूर्ण कर चुकी हों तथा 60 वर्ष की आयु से कम हो.
- महिला का स्वयं का बैंक खाता होना अनिवार्य है, संयुक्त खाता मान्य नहीं होगा.
- महिला के स्वयं के बैंक खाते मे आधार लिंक एवं डीबीटी सक्रिय होना चाहिए .
- समग्र पोर्टल पर आधार के डाटा का ओटीपी या बायोमेट्रिक के माध्यम से वेरिफाई होना चाहिए.
सीएम ने लाडली बहना योजना को लेकर कहा, "जब से हमारी सरकार बनी है, तब से लाडली बहनों को लगातार पैसे मिल रहे हैं. जब चुनाव था तब लाडली बहनाओं को 1000 रुपये दिए गए, बीते वर्ष से 1250 रुपये जा रहे हैं. आगे आने वाले समय में और ये राशि बढ़ाते जाएंगे. धीरे-धीरे करते-करते 5 साल में 3000 रुपये महीना लाडली बहनों को दिया जाएगा."
यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana: लाडली बहनों को ₹3000 हर महीने! CM मोहन ने लाडली बहना योजना को लेकर किया बड़ा ऐलान
यह भी पढ़ें : MP की 25 फीसदी शहरी सरकारों पर फंड का टेंशन; कर्मचारियों की छंटनी से लेकर जनता पर टैक्स बढ़ने की आशंका
यह भी पढ़ें : Cough Syrup Ban in MP: 9 बच्चों की मौत; CM मोहन ने किया Coldrif बैन का ऐलान, जबलपुर में Nextro-DS प्रतिबंधित
यह भी पढ़ें : CM मोहन यादव के खिलाफ धार्मिक नेता ने दिया विवादित बयान, ओबीसी महासभा ने उठाई FIR दर्ज कराने की मांग