Ladli Behna Yojana Latest Update: नारी सशक्तीकरण का पर्याय बनी चुकी लाडली बहना योजना की 24वीं किस्त का इंतजार जल्द ही समाप्त होने वाला है. मई महीने मध्य प्रदेश की पात्र लाड़ली बहनों को इस योजना की 24वीं किस्त मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) द्वारा ट्रांसफर की जाएगी. पहले इस योजना की किस्त 10 तारीख तक हितग्राहियों की खाते में पहुंचती थी. लेकिन, अप्रैल में 16 तारीख को पैसे भेजे गए थे. वहीं इस बार खबर है कि मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) 15 मई तक योजना के तहत मिलने वाले 1250 रुपये महिलाओं के खाते में भेज सकती है.
मोहन सरकार की ओर से अभी तक इसकी कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार, एमपी में महिलाओं को लाड़ली बहना योजना की 24वीं किस्त का इंतजार अब खत्म होने वाला है, क्योंकि सरकार ने लाड़ली बहनों के खातों में 1250 रुपये ट्रांसफर करने की तैयारी कर ली है. सीएम मोहन यादव सिंगल क्लिक के माध्यम से पैसा ट्रांसफर करेंगे.
कब आएंगे पैसे?
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पिछले माह 15 अप्रैल को मंत्रालय में मंत्रि-परिषद् की बैठक के पहले मंत्रीगण को संबोधित करते हुए कहा था कि राशि अंतरण की तारीख में सदैव एकरूपता लाने के लिए अब राज्य सरकार द्वारा प्रतिमाह 15 तारीख के आसपास यह राशि लाड़ली बहनों के खाते में हस्तांतरित की जाएगी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 15 मई को सीएम डॉ. मोहन यादव सीधी जिले के मंझौली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे. ऐसा माना जा रहा है कि यहीं से वे लाड़ली बहना योजना की 24वीं किस्त जारी कर सकते हैं. इसके साथ ही, सीएम लाडली बहनों से संवाद भी कर सकते हैं. सूत्रों के अनुसार, सीधी में 15 मई को राज्य स्तरीय लाड़ली बहना योजना का सम्मेलन बुलाया गया है, जिसमें सीएम मोहन सीधी जिले को करोड़ों रुपये की सौगात देंगे. साथ ही, अलग-अलग योजनाओं का हितलाभ भी देंगे. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
कितने हितग्राही हैं?
मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना के तहत 1.27 करोड़ पात्र महिलाओं को योजना का लाभ दिया जाता है. इस महीने भी 1250 रुपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी. सरकार ने पैसा ट्रांसफर करने की तैयारियां शुरू कर दी हैं. पिछले बार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) मंडला (Mandla) जिले के ग्राम टिकरवारा से मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana), सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (Social Security Pension Yojana) और सिलेंडल रिफिलिंग योजना (LPG Cylinder Refilling Yojana) की राशि हितग्राहियों के खाते में अंतरित की थी.
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया था. साथ ही, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह-निकाह कार्यक्रम में शामिल हुए थे. मंडला जिले से प्रदेश की एक करोड़ 27 लाख रुपये लाडली बहनाओं के खाते में 1552.38 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की गई थी.
ये भी पढ़ें :- MP में स्वामी विवेकानंद का सबसे ऊंचा स्टेच्यू! CM मोहन यादव ने किया भूमिपूजन, जानिए कैसा होगा स्मारक
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रदेश की एक करोड़ 27 लाख लाडली बहनों के खातों में अप्रैल माह की किस्त 1552 करोड़ 38 लाख रुपये अंतरित किया था. लाडली बहनों को मिलने वाली यह 23वीं किस्त थी. इस योजना में प्रत्येक लाडली बहना को प्रत्येक माह 1250 रुपये की राशि उनके खातों में अंतरित की जाती है.
ये भी पढ़ें :- Operation Sindoor: 100 से अधिक आतंकवादी ढेर, 11 एयरफोर्स बेस तबाह... Indian Army ने बताई पाकिस्तान पर प्रहार की पूरी कहानी