Barwani: मजदूर के बेटे का हुआ राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट टीम में सिलेक्शन, परिवार में खुशी की लहर

India vs Nepal Divyang T20 Series: बड़वानी के पानसेमल तहसील के निवासी और दिव्यांग श्रेणी के ऑलराउंडर क्रिकेटर जितेंद्र वाघ का परिवार बेहद गरीब है. उनके पिता मजदूरी का काम करते हैं. जितेंद्र बगैर संसाधनों के अपने स्तर पर क्रिकेट खेलते रहे हैं. उनका सिलेक्शन राष्ट्रीय दिव्यांग टीम में हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जितेंद्र के पिता मजदूरी का काम करते हैं.

Divyang Cricket in India: भारतीय दिव्यांग क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (Divyang Cricket Control Board Of India) ने भारत और नेपाल (India vs Nepal) की दिव्यांग क्रिकेट टीम के बीच होने वाली टी 20 सीरीज (India vs Nepal Divyang T20 Series) के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. जिसके बाद से बड़वानी (Barwani) में खुशी की लहर है. दरअसल, बड़वानी जिले के ग्राम मोर्तलाई के रहने वाले दिव्यांग क्रिकेटर जितेंद्र वाघ (Disabled Cricketer Jitendra Wagh) का चयन भारत-नेपाल टी 20 सीरीज के लिए किया गया है. भारतीय टीम में चयन से जितेंद्र के मजदूर पिता ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि जितेंद्र ने क्रिकेट खेलने के लिए कभी गरीबी को बीच में नहीं आने दिया.

मजदूरी करते हैं जितेंद्र के पिता

बड़वानी के पानसेमल तहसील के निवासी और दिव्यांग श्रेणी के ऑलराउंडर क्रिकेटर जितेंद्र वाघ का परिवार बेहद गरीब है. उनके पिता मजदूरी का काम करते हैं. जितेंद्र बगैर संसाधनों के अपने स्तर पर क्रिकेट खेलते रहे हैं. अपनी आजीविका के लिए वे खेतिया तहसील में ऑपरेटर का काम करते हैं.

Advertisement

आगरा में होगी टी 20 सीरीज

बता दें कि भारत और नेपाल की दिव्यांग टीम के बीच टी 20 सीरीज आगरा में होने वाली है. सीरीज के तीनों मैच 25, 26 और 27 दिसंबर को खेले जाएंगे. इस सीरीज में शामिल होने के लिए भारतीय दिव्यांग क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड ने जितेंद्र को पत्र लिखकर सूचना दी है. जिसके बाद से जितेंद्र के परिवार में खुशी की लहर है.

Advertisement

ये भी पढ़ें - IPL 2024 Auction: जिस मामू ने पहचाना था समीर का टैलेंट, उसकी एंट्री थी बैन, अब CSK ने ₹8.40 करोड़ में खरीदा

Advertisement

ये भी पढ़ें - MP अजब है! 'कुलदेवता' मान कर जिसे पूज रहे थे किसान वो निकला डायनासोर का अंडा