Kuno National Park: अब खुले जंगल में दौड़ लगाएंगे चीते, सीएम मोहन कूनों में 5 चीतों को करेंगे बाड़े से आजाद

Cheetah in Kuno: 5 फरवरी को मुख्यमंत्री मोहन यादव कूनो में बाड़े से खुले जंगल में छोड़ेंगे, जिसे पर्यटक खुले में दीदार कर सकेंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Kuno National Park, Cheetah: नामीबिया से आए चीते (Cheetah in Kuno) कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में अभी तक 100 हेक्टेयर के बाड़े में विचरण कर रहे थे, लेकिन अब उनमें से 5 चीतों को सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) बाड़े से आजाद करेंगे. जानकारी के मुताबिक, दो मादा चीता आशा और वीरा, जबकि आशा के तीन शावकों को खुले जंगल में आजाद किया जाएगा. इन तीनों शावकों का जन्म कूनो में ही हुआ है. यह पूरी तरह से स्वदेशी चीता शावक हैं.

5 फरवरी को मुख्यमंत्री मोहन यादव कूनो में बाड़े से खुले जंगल में छोड़ेंगे. जिसे पर्यटक अब खुले में दीदार कर सकेंगे. 

अब खुले में होंगे चीतों के दीदार

श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क के बड़े बाड़े में बंद चीतों में से 5 चीतों को एक बार फिर आजाद किया जाएगा. दरअसल, सीएम मोहन यादव 5 फरवरी को श्योपुर पहुंचेंगे और इन 5 चीतों को खुले जंगल में आजाद करेंगे. सीएम पर्यटकों के दीदार के लिए खुले जंगल मे रिलीज करेंगे. इसके अलावा CM चीता प्रोजेक्ट की समीक्षा भी करेंगे.

नन्हें चीतों की किलकारी से फिर गूंजा कूनो

सीएम मोहन यादव के कूनो नेशनल पार्क में आने से पहले चीतों के कुनवे में 2 शावकों की दस्तक हुई है. दरअसल, चीता वीरा ने दो शावकों को जन्म दिया है. बता दें कि इन दो शावकों सहित मध्य प्रदेश में चीतों की कुल संख्या 26 हो गई है.

ये भी पढ़े: MP में छात्रों की बल्ले-बल्ले ! आज 7900 स्कूटी फ्री बांटेगी मोहन सरकार, जानें कौन होगा पात्र

Topics mentioned in this article