Grand welcome to Kranti Goud in Ghuwara: महिला क्रिकेट विश्व कप विजेता क्रांति गौड़ शुक्रवार देर रात अपने गृहग्राम घुवारा पहुंचीं. इस खास मौके पर पूरे गांव में दीपावली जैसा उत्सव दिखा. क्रांति के घर को फूलों से सजाया गया. गांववालों और इलाके के लोगों को बांटने के लिए 5 क्विंटल से ज्यादा लड्डू बनाए गए.
Kranti Goud: क्रांति के घर को फूलों से सजाया गया.
जैसे ही घुवारा क्रांति गौड़ पहुंचीं... इस दौरान इलाके के लोग उमड़ पड़े. ढोल-नगाड़ों,आतिशबाजी और फूलों की वर्षा के बीच लोगों ने गौड़ का भव्य स्वागत किया. हालांकि क्रांति अपने गांव घुवारा जैसे ही पहुंची तो सबसे पहले वहां गई, जहां पहली दफा क्रिकेट खेली थी. क्रांति ने सबसे पहले उस उबड़-खाबड़ जमीन पर माथा टेका और फिर उसे चुम्म लिया.
क्रांति चौपरिया सरकार मंदिर पहुंचकर हनुमानजी का लिया आशीर्वाद.
क्रांति के घर पर दीपावली जैसा उत्सव था. पूरे नगर के लोग इकट्ठे होकर क्रांति को अपनी बेटी को एक झलक देखने के लिए बेताब थे. वह कार की छत पर बैठकर अभिवादन करती रहीं. इस खास मौके पर उनके दोस्त डीजे पर झूमते हुए दिखे. वहीं क्रांति ने भी इस दौरान अपने आप को रोक नहीं पाई और ढोल-नगाड़ों की थाप पर थिरकने लगी.
ढोल-नगाड़ों की थाप पर दोस्तों के साथ थिरकते दिखीं क्रांति गौड़.
घुवारा पहुंचने से पहले क्रांति चौपरिया सरकार मंदिर पहुंचीं, जहां हनुमानजी के समक्ष माथा टेका.
कलेक्टर ने क्रांति गौड़ को किया सम्मानित
इससे पहले छतरपुर में कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने क्रांति गौड़ को मोमेंटो, शॉल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और शुभकामनाएं दीं.
इस दौरान कलेक्टर ने कहा आपने जिले का नाम देश ही नहीं, बल्कि विश्व में रोशन किया है, जिससे जिले का गौरव बढ़ा है. शासन प्रशासन पूरे सहयोग के लिए आपके साथ है. उन्होंने कहा जिला प्रशासन आपकी इस उपलब्धि पर गर्व महसूस करता है. विपरीत परिस्थितियों में आपके द्वारा सफलता का इतिहास रचा गया. यह बहुत बड़ी सफलता है. आपकी सफलता से बेटियों को प्रेरणा मिलेगी.
लोगों को बांटने के लिए 5 क्विंटल से ज्यादा लड्डू बनाए गए.
इस दौरान क्रांति ने भी जिले की बेटियों को खेल के प्रति प्रेरित करने की इच्छा जताई. इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ नमः शिवाय अरजरिया, एडीएम मिलिंद नागदेवे, एसडीएम बड़ामलहरा आयुष जैन, सीएसपी अरुण कुमार सोनी उपस्थित रहे.
कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने क्रांति गौड़ को सम्मानित किया.
CM हाउस में क्रांति गौड़ का हुआ सम्मान
इससे पहले भोपाल में मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने क्रांति गौड़ को मोमेंटो और शॉल देकर सम्मानित किया. इस दौरान सीएम ने क्रांति के पिता मुन्ना सिंह की पुलिस विभाग में बहाली किए जाने की घोषणा की थी. छतरपुर में विश्व स्तरीय स्टेडियम बनाने की भी घोषणा की गई.
शुक्रवार दोपहर को क्रांति गौड़ का खजुराहो एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया था. इसके बाद वह कार की छत पर बैठकर अभिवादन करती रहीं. रास्तेभर फूल बरसे, भारत माता की जय के नारे लगे.