चैंपियंस ट्रॉफी जिताने के बाद महाकाल के दरबार पहुंचा ये क्रिकेटर, अब IPL में चौके-छक्के लगाने को तैयार

Mahakal Darshan: क्रिकेटर और विकेटकीपर केएल राहुल ने सोमवार दोपहर को महाकाल के दरबार में हाजिरी लगाई. उनसे पहले सुबह को कवि कुमार विश्वास भी महाकाल के दर्शन करने पहुंचे थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

KL Rahul Mahakal Darshan: 12 ज्योर्तिलिंग में से एक महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar) में सोमवार दोपहर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी केएल राहुल एक बार फिर पहुंचे. केएल राहुल (KL Rahul) ने चांदी द्वार से पूजा कर बाबा का आशीर्वाद लिया. दरअसल, विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में एक पखवाड़े से लगातार हस्तियां आ रहीं है. इसी कड़ी में सोमवार सुबह कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) बाबा के दर पर पहुंचे. वहीं, दोपहर में क्रिकेटर केएल राहुल ने चांदी द्वार से पूजा कर बाबा का आशीर्वाद लिया. इस दौरान पुजारी ने उन्हें हार पहनाकर सम्मानित किया.

बता दें कि हाल ही में केएल राहुल ने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में शानदार प्रदर्शन किया. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए फाइनल में बेहतरीन बल्लेबाजी कर भारत को जीत दिलाई.

Advertisement

बाबा के भक्त हैं राहुल 

दरअसल, क्रिकेटर केएल राहुल भगवान शिव के भक्त हैं. इसलिए वह पहले भी अपने परिवार के साथ महाकाल दर्शन के लिए आ चुके हैं और अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भगवान शिव से जुड़ी तस्वीरें और संदेश साझा करते हैं. ज्ञात रहे क्रिकेटर वैंकटेश अय्यर भी भारत के चैंपियंस ट्रॉफी में फाइनल खेलने से पहले बाबा का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे. वहीं, एमएस धोनी, विराट कोहली, सुशील शर्मा सहित अधिकांश खिलाड़ी महाकाल के दर्शन के लिए आ चुके है.

Advertisement

22 मार्च से शुरू हो रहा आईपीएल (IPL 2025)

केएल राहुल अब आईपीएल के सीजन-25 में खेलते नजर आएंगे. इस बार वो दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की तरफ से खेलेंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें- कवि कुमार विश्वास ने लिया बाबा महाकाल का आशीर्वाद, कहा- भोले सबके मन की बात जानते हैं

ये भी बाबा के भक्त

उल्लेखनीय है कि महाकाल मंदिर में लगातार देश की ख्यात हस्तियां दर्शन के लिए आ रही हैं. हाल ही में फेमस पॉप सिंगर हनी सिंह, कोरियोग्रॉफर रेमो डिसूजा, रंजीत दर्शन के लिए पहुंचे थे. वहीं, एक्टर गोविंदा, अक्षय कुमार,सारा अली खान, आशुतोष राणा, मनोज वाजपेई, राजपाल यादव, मनोज जोशी, शिल्पा शेट्टी, हेमा मालिनी, जया प्रदा, शेफाली जरीवाला, अनुपम खेर,रेखा, अनुराधा पौडवाल,मधुर भंडारकर, टीनू आनंद, दलजीत दोसांझ, मनोज मुंतशिर अभिनेता, उत्कर्ष शर्मा व साउथ के भी कई एक्टर बाबा महाकाल का आशिर्वाद लेने आ चुके हैं.

Topics mentioned in this article