Khargone Road Acciden: अभ्युदय विश्वविद्यालय की बस ने बाइक को मारी टक्कर, मासूम समेत एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

खरगोन जिले में सोमवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Khargone Road Accident: अभ्युदय विश्वविद्यालय की तेज रफ्तार बस ने बाइक को मारी टक्कर.

Khargone Road Accident:  मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के गोगांवा थाना क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. अभ्युदय विश्वविद्यालय की तेज रफ्तार बस अंदड़ और मच्छलगांव के बीच से गुजर रही थी, तभी उसने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी. हादसा इतना जोरदार था कि बाइक पर सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

Jainendra Kumar Nigam Success Story: जो 'गैंगस्टर' की तरह जेल में रहा, वही बना DSP, मां की हथेली पर लिखी कसम ने बदल दी जैनेंद्र की जिंदगी

मां-बेटा और मासूम की मौत

मृतकों की पहचान 22 वर्षीय अरुण बड़ोदे, उसकी 50 वर्षीय मां बदलबाई बड़ोदे पति गुमानसिंह बड़ोदे और बदलबाई की 9 साल की पोती राज पिता पप्पू बड़ोदे की मौत हो गई. तीनों रामपुरा थाना मेनगांव क्षेत्र के रहने वाले थे. हादसे में 7 वर्षीय टकू बड़ोदे गंभीर रूप से घायल हो गया है. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची गोगांवा पुलिस ने बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार जारी है।

लोग बोले- तेज रफ्तार में थी बस 

पुलिस ने बस को जब्त कर ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बस तेज रफ्तार में थी, इसी कारण यह हादसा हुआ है. हादसे में तीन की मौत के बाद बड़ोदे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Advertisement

ये भी पढ़ें...

कभी देखा है इतना कैश! 18 लाख की गाड़ी से मिले 4 करोड़ चार लाख रुपये, गुप्त ठिकाने से गड्डी निकालते-निकालते थक गए पुलिस वाले

Dharmendra Death News: धर्मेंद्र के जाने से टूटा सिनेमा जगत, 37 साल पुराना ये दर्द भी साथ ले गए हीमैन

Advertisement

Fake Currency: नकली नोट मामले में मस्जिद में नमाज पढ़ाने वाला मौलाना तो प्यादा निकला, ये डॉक्टर है असली सरगना