Khargone: एक युवती और दो प्रेमी... कत्ल के अनसुलझे मामले से पुलिस ने उठाया पर्दा

22 सितंबर को बिराली की नहर में एक लकड़ी का शव मिला था. नहर से लाश मिलने के बाद ऐसा माना जा रहा था कि युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई है. लेकिन पुलिस को मामले में कुछ और पहलू की आशंका थी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बाइट मनोहर सिंह बारीया एडिशनल एसपी खरगोन

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के खरगोन से हत्या का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जिले के सनावद में एक युवक को लड़की से प्यार करना भारी पड़ गया. जिस युवती के साथ लड़का प्रेम संबंध में था. उसी युवती के दूसरी प्रेमी ने युवक को मौत घाट उतार दिया. दरअसल, 22 सितंबर को बिराली की नहर में एक युवक का शव मिला था. नहर से लाश मिलने के बाद ऐसा माना जा रहा था कि युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई है. लेकिन पुलिस को मामले में कुछ और पहलू की आशंका थी. पुलिस ने घटना के कुछ दोनों बाद मामले का खुलासा करते हुए जानकारी दी. आइए आपको पूरी घटना बताते हैं: 

ऐसे हुआ अनसुलझे कत्ल का पर्दाफाश 

22 सितंबर को बिराली की नहर में एक युवक की लाश मिली थी. शव मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की. मामले में युवक की पहचान सोनू (22) के रूप में हुई. पुलिस ने जब मर्ग कायम करते हुए जांच की तो पुलिस को मामले में उलझन नजर आई. पुलिस ने मृतक सोनू के परिजनों से पूछताछ की. जिसमें पुलिस को पता चला कि मृतक का किसी रविंद्र नाम के युवक से विवाद था. उधर, पुलिस ने संदिग्ध रविंद्र से भी पूछताछ की. दोनों के बयानों में फर्क होने के चलते पुलिस का शक और पुख्ता हो गया. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:Bhind: रेत माफियाओं के हौसले तो देखिए, पुलिस से छीनकर ले गए अपने ट्रैक्टर -ट्रॉली

सख्ती से पूछताछ में आरोपी ने उगला सच 

पुलिस ने अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक सोनू और रविंद्र एक ही युवती से प्रेम करते थे. युवती बरेली की रहने वाली थी. सोनू और रविंद्र दोनों में अक्सर इस बात को लेकर विवाद होता था. रविंद्र जानता था कि सोनू को तैरना नहीं आता. इसी बात का फायदा उठाकर रविंद्र ने मौका पाकर सोनू को नहर में धक्का दे दिया. नहर में गहराई होने के चलते सोनू की मौत हो गई. पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी टूट गया और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. 

Advertisement


ये भी पढ़ें: MP Election 2023: कांग्रेस के जन आक्रोश यात्रा में शामिल हुई प्रियंका गांधी, भाजपा ने बताया सत्ता के लिए छटपटाहट

Advertisement