मौत को छूकर टक्क से वापस आया युवक! सिर्फ छह सेकेंड में दी मात, आरपीएफ जवान ने ऐसे बचाई जान

Khandwa Railway Constable Saves Passenger: यह घटना मंगलवार देर रात की है, मथुरा जाने वाली 22709 ट्रेन खंडवा रेलवे स्टेशन पर रुकी थी. इसमें सवार एक युवक चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में गिर गया, आरपीएफ जवान ने समय रहते उसकी जान बचा ली.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Railway Constable Saves Passenger: खंडवा रेलवे स्टेशन पर मौत के मुहाने पर खड़े एक यात्री को रेलवे पुलिस के जवान ने जिंदा लौटा दिया. सिर्फ कुछ सेकंड... हां, बस कुछ ही सेकंड का फ़र्क था, नहीं तो वह वह हमेशा के लिए अपने परिवार से बिछड़ जाता. लेकिन आरपीएफ जवान ने समझदारी और फुर्ती दिखाते हुए मौत को मात दे दी. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

दरअसल, यह घटना मंगलवार देर रात की है, मथुरा जाने वाली 22709 ट्रेन खंडवा रेलवे स्टेशन पर कुछ समय के लिए रुकी थी. इस दौरान ट्रेन में सफर रह रहे हिंगोली, महाराष्ट्र का रहने वाला अरुण कुमार स्टेशन पर उतरकर खाने-पीने का सामान लेने चला गया. इस बीच ट्रेन धीरे-धीरे चलनी शुरू हो गई और अरुण ने जल्दबाजी में ट्रेन में चढ़ने का प्रयास किया. 

जवान ने पकड़कर खींचा 

इस दौरान उसका पैर फिसल गया और कुछ ही पलों में वह प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच की उस खतरनाक दरार में जा गिरा, जहां से लौटना लगभग नामुमकिन होता है. ट्रेन की स्पीड बढ़ने लगी और अरुण पटरी के किनारे ट्रेन के साथ घिसटने लगा. यह सब देख रेलवे सुरक्षा बल के जवान संतोष यादव ने बिना एक पल गंवाए युवक को बचाने के लिए दौड़ लगा दी. उन्होंने आखिरी वक्त पर अरुण को कसकर पकड़ा और पूरी फिर प्लेटफॉर्म पर तरफ खींच लिया. यह सब सिर्फ छह सेकेंड में हुआ और यात्री अरुण की जान बच गई. 

फिर सबसे ली राहत की सांस 

घटना के बाद ट्रेन भी रुक गई. जान बचने पर यात्री अरुण ही नहीं, यह सब देख रहे प्लेटफॉर्म पर मौजूद अन्य लोगों ने भी राहत की सांस ली. ट्रेन भी रुक गई, इसके बाद अरुण को प्राथमिक उपचार के लिए हेल्थ रूम ले जाया गया. उसे सिर्फ मामूली चोटें आईं थी. इलाज के कुछ देर बाद वह उसी ट्रेन से अपने सफर के लिए रवाना हो गया.

Advertisement

जवान की हो रही तारीफ

खंडवा आरपीएफ थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि यह पूरी घटना आरपीएफ के ‘ऑपरेशन जीवन रक्षा' अभियान की सफलता का एक उत्कृष्ट उदाहरण है. यह अभियान यात्रियों की सुरक्षा और ट्रेन में आकस्मिक खतरों से तुरंत निपटने के लिए चलाया जा रहा है. वहीं, संतोष यादव की इस बहादुरी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस जवान को सच्चा हीरो कह रहे हैं, क्योंकि उन्होंने न सिर्फ अपनी ड्यूटी निभाई, बल्कि मानवीय संवेदना और साहस दिखाकर एक युवक की जान भी बचाई है. 

Topics mentioned in this article