MP News: भाजपा के पूर्व विधायक पर सत्ता का दुरुपयोग कर जमीन कब्जाने का आरोप, पीड़ित हाई-टेंशन टावर पर चढ़ा

Madhya Pradesh news: जूनापानी निवासी पिंटू पाल नामक युवक का आरोप है कि उसकी करीब ढाई एकड़ कृषि भूमि पर खंडवा के पूर्व विधायक देवेंद्र वर्मा जबरन कब्जा करने पहुंचे. पिंटू पाल का कहना है कि उसने कई बार इसके खिलाफ प्रशासन और राजस्व विभाग से गुहार लगाई, लेकिन प्रभावशाली नेता के दबाव के चलते उसकी सुनवाई नहीं हो रही है. इसी हताशा और आक्रोश में आकर वह हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गया और जान जोखिम में डालकर अपना विरोध दर्ज कराया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक जमीन विवाद उस समय सनसनीखेज मोड़ पर पहुंच गया, जब एक युवक अपनी फरियाद लेकर सीधे हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गया. यह घटना खंडवा से सटे जूनापानी क्षेत्र की है, जहां जमीन को लेकर उपजे विवाद ने प्रशासन, पुलिस और स्थानीय लोगों को हिला कर रख दिया.

जूनापानी निवासी पिंटू पाल नामक युवक का आरोप है कि उसकी करीब ढाई एकड़ कृषि भूमि पर खंडवा के पूर्व विधायक देवेंद्र वर्मा जबरन कब्जा करने पहुंचे. पिंटू पाल का कहना है कि उसने कई बार इसके खिलाफ प्रशासन और राजस्व विभाग से गुहार लगाई, लेकिन प्रभावशाली नेता के दबाव के चलते उसकी सुनवाई नहीं हो रही है. इसी हताशा और आक्रोश में आकर वह हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गया और जान जोखिम में डालकर अपना विरोध दर्ज कराया.

“पद और रसूख का हो रहा दुरुपयोग”

युवक का सीधा आरोप है कि पूर्व विधायक अपने राजनीतिक पद और प्रभाव का इस्तेमाल कर उसकी जमीन हड़पना चाहते हैं. पिंटू पाल ने मौके पर मौजूद लोगों और मीडिया से कहा कि “जब कानून और प्रशासन भी प्रभावशाली लोगों के आगे बेबस हो जाए, तो आम आदमी के पास अपनी जान दांव पर लगाने के अलावा और क्या रास्ता बचता है?

पूर्व विधायक ने आरोपों को किया खारिज

वहीं, इस पूरे मामले पर पूर्व विधायक देवेंद्र वर्मा ने आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. उनका कहना है कि संबंधित जमीन पूरी तरह वैधानिक प्रक्रिया के तहत खरीदी है और दस्तावेजों के आधार पर ही कब्जा लेने पहुंचे थे. उन्होंने युवक के टावर पर चढ़ने की घटना को दबाव बनाने का तरीका बताया.

Advertisement

पहले भी कर चुका है ऐसा कृत्य

गौरतलब है कि पिंटू पाल इससे पहले भी इसी तरह हाईटेंशन टावर पर चढ़कर विरोध दर्ज करा चुका हैं. इससे यह सवाल और गहरा हो जाता है कि आखिर ऐसा कौन-सा दबाव या मजबूरी है, जो एक युवक को बार-बार अपनी जान जोखिम में डालने पर मजबूर होना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें- इंदौर दूष‍ित पानी कांड: GBS बीमारी क्‍या है, जो भागीरथपुरा की पार्वती को हुई, इलाज क‍ितना महंगा?

मौके पर पहुंचकर पुलिस और प्रशासन

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, राजस्व विभाग और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस लगातार युवक को समझाइश देकर सुरक्षित नीचे उतारने का प्रयास करती रही. घंटों चले इस हाई-वोल्टेज ड्रामे के बाद प्रशासन ने मामले की जांच का भरोसा दिलाया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- हरदा में तंबाकू करोबारी का खेल, टीम ने 2.86 करोड़ की टैक्स चोरी का किया खुलासा, जानें मामला   

Topics mentioned in this article