Khandwa: मंत्री विजय शाह का वेयरहाउस ब्लैक लिस्टेड, FCI ने खरीदी और भंडारण पर लगाई रोक

Khandwa News: भारतीय खाद्य निगम (FCI) और मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉर्पोरेशन ने गुरुवार को प्रदेश के 176 वेयरहाउस और गोदाम को ब्लैक लिस्ट किया है. जिसमें से खंडवा के दो वेयरहाउस हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: भारतीय खाद्य निगम व मध्य प्रदेश वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कार्पोरेशन (FCI and Madhya Pradesh Warehousing and Logistics Corporation) ने खंडवा स्थित मंत्री विजय शाह (Vijay Shah)  के दिव्य शक्ति वेयर हाउस (Divya Shakti Ware House) व पुनासा पामाखेड़ी के नर्मदा वेयर हाउस (Narmada Ware House) को ब्लैक लिस्ट कर दिया है. साथ ही कलेक्टर को निर्देश दिए गए हैं कि इन गोदामों को खरीदी केंद्र भी नहीं बनाया जाए. ना ही इसमें सरकारी खरीदी के अनाज का भंडारण किया जाए. अगर यहां खरीदी और भंडारण होता है तो इसकी जिम्मेदारी कलेक्टर की होगी. बता दें कि एफसीआई ने कार्रवाई के पीछे खराब पहुंच मार्ग, गड़बड़ी और भंडारित अनाज को जानबूझकर खराब करने का तर्क दिया है.

176 वेयरहाउस और गोदाम को किया गया ब्लैक लिस्ट

भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) और मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉर्पोरेशन ने गुरुवार को प्रदेश के 176 वेयरहाउस और गोदाम को ब्लैक लिस्ट किया है. जिसमें खंडवा जिले के दो वेयरहाउस हैं. एक पुनासा के पास पामाखेड़ी का मां नर्मदा वेयरहाउस है. जहां एफसीआई ने एप्रोच रोड की समस्या बताई. वहीं दूसरा वेयरहाउस खालवा का दिव्यशक्ति है, जो जनजातीय मंत्री विजय शाह का है. इस वेयरहाउस में तौलकांटे में गड़बड़ी होना बताया गया है. एफसीआई ने कलेक्टर को निर्देश पत्र लिखकर दिए हैं.

Advertisement

इन गोदामों में अनाजों का नहीं किया जाएगा भंडारण

एमपी स्टेट वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉर्पोरेशन जिला शाखा प्रबंधक एमएस गमार के मुताबिक, एफसीआई व मप्र वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन ने प्रदेश के 176 वेयर हाउसों को ब्लैक लिस्टेड किया है. जिसमें खंडवा जिले के खालवा का दिव्य शक्ति वेयर हाउस व पुनासा पामाखेड़ी का मां नर्मदा वेयर हाउस का नाम शामिल है. आदेश के अनुसार, इन गोदामों को खरीदी केंद्र नहीं बनाया जाएगा और ना ही भंडारण किया जाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़े: Crime News: जबलपुर में नाबालिग से दुष्कर्म, पुलिस मामला रफा-दफा करने लगी, MLA की मदद से दर्ज हुई FIR

Advertisement
Topics mentioned in this article