सावधान! पुलिस बनकर घूम रहे बदमाश; व्यापारी से की दिनदहाड़े लूट, सोने की चेन और पैसे लेकर फरार

Khandwa Loot Case: मध्य प्रदेश के खंडवा में Fake Police Robbery का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दो बदमाशों ने दिनदहाड़े व्यापारी को रोककर खुद को Police Officer बताया और Businessman Loot Case को अंजाम दिया. पुलिस ने CCTV Investigation शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Fake Police Robbery: मध्य प्रदेश के खंडवा में दिनदहाड़े लूट की अजीबोगरीब वारदात सामने आई है.  यहां दो नकली पुलिसकर्मियों ने व्यापारी को रोककर खुद को अफसर बताया और जांच के बहाने सोने की चेन और नगदी लूट ली. विरोध करने पर बदमाशों ने व्यापारी के साथ मारपीट भी की. वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी अब आरोपियों की तलाश में जुटे हैं.

पूरा मामला खंडवा के पदम नगर थाना क्षेत्र का है. जानकारी के अनुसार, व्यापारी हसमत गुरबाणी अपने घर से दुकान की ओर जा रहे थे. इसी दौरान दो अज्ञात बदमाश बाइक से आए और उन्हें रास्ते में रोक लिया. उन्होंने खुद को पुलिसकर्मी बताया और कहा कि आगे एक लूट की घटना हुई है, इसलिए वे जांच कर रहे हैं.

बदमाशों के पास था नकली परिचय पत्र

पीड़ित व्यापारी ने बताया कि दोनों बदमाशों ने उसे अपना परिचय पत्र भी दिखाया, लेकिन वह सही से देख नहीं पाए. इसके बाद उन्होंने जांच के नाम पर व्यापारी से सोने की चेन, अंगूठी और नगदी छीन ली. जब व्यापारी ने विरोध किया, तो बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया और फिर मौके से फरार हो गए.

हसमत गुरबाणी ने पुलिस को बताया कि बदमाशों ने हाथ में पहने कड़े से उनके सिर पर वार किया, जिससे उन्हें चोट आई. घटना के बाद व्यापारी किसी तरह खुद को संभालते हुए आसपास के लोगों को जानकारी दी. इसके बाद क्षेत्र के कई व्यापारी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- केरवा डैम हादसे के बाद जागा शासन, मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा- फुट ओवर ब्रिज पूरा नया बनाया जाएगा

थाने पहुंचे पुलिस अधीक्षक

दिनदहाड़े हुई इस वारदात की खबर मिलते ही पुलिस अधीक्षक मनोज राय पदम नगर थाने पहुंचे. उन्होंने पदम नगर थाना पुलिस को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और संदिग्धों की तलाश जारी है. 

Advertisement

जल्द पकड़े जाएंगे आरोपी- पुलिस

एसपी मनोज राय ने बताया कि यह वारदात दो अज्ञात बदमाशों ने की है जो पुलिसकर्मी बनकर व्यापारी से लूटकर फरार हो गए. पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में लगाई गई हैं. सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय सूत्रों की मदद से बदमाशों की पहचान की जा रही है. पुलिस का दावा है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- एकाएक रीवा-जबलपुर इंटरसिटी ट्रेन के C1 कोच में बजने लगा अलार्म, धुआं उठता देख सीट छोड़कर भागे पैसेंजर

Advertisement