Khandwa: वन भूमि पर अतिक्रमण हटाने गए वनकर्मियों पर हमला, पथराव में 6 घायल

Khandwa News: सरमेश्वर के जंगल में अतिक्रमण पर कार्रवाई के दौरान करीब 40 जवानों की टीम गई थी. अचानक अतिक्रमणकारीयो ने पत्थर और गोफन से हमला कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP News: खंडवा के सरमेश्वर के जंगल में वन विभाग टीम पर आज अतिक्रमणकारीयो ने हमला कर दिया. इस हमले में 6 वन रक्षक घायल हो गए है, जिसमें से एक गंभीर रूप से घायल हैं. घायल को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल लाया गया है. बताया जा रहा है कि सरमेश्वर के जंगल में अतिक्रमण पर कार्रवाई के दौरान करीब 40 जवानों की टीम गई थी. अचानक अतिक्रमणकारीयो ने पत्थर और गोफन से हमला कर दिया. वन विभाग के अधिकारी कुछ समझ पाते इससे पहले ही उन पर एक के बाद एक पत्थर फेंके गए. एक वन रक्षक के सिर पर पत्थर लगने से वह मौके पर ही बेहोश हो गया, जिसे वन विभाग के अधिकारियों ने तत्काल जिला अस्पताल भर्ती कराया. 

एक गंभीर के साथ ही 6 कर्मचारी हुए हैं घायल

उपवन क्षेत्रपाल चंद्रशेखर सोनी ने बताया कि हम लोग गुड़ी रेंज के वन परिक्षेत्र सरमेश्वर में अतिक्रमण हटाने के उद्देश्य से करीब 46 लोगों का स्टाफ साथ लेकर गए हुए थे. हम वहां पर सीपीटी खुदवा रहे थे, इसी बीच सीताबेड़ी क्षेत्र के कुछ वन अतिक्रमणकारी वहां आए और उन्होंने वन अमले पर पथराव कर दिया. इस हमले में हमारे सरमेश्वर रेंज के वनरक्षक संजय सिंह तोमर घायल हुए हैं, जिनके पीठ और सीने पर पत्थर के निशान हैं. उनके साथ ही 6 और कर्मचारियों को पत्थर लगे हैं, जिनके पीठ और पैर पर चोट के निशान हैं. हालांकि उन्हें गंभीर चोट नहीं हैं.

Advertisement

पत्थर और गोफन से किया हमला

वन विभाग SDO संदीप वास्कले ने बताया कि आज सरमेश्वर के जंगल में वन विभाग के टीम अतिक्रमण पर कार्रवाई करने पहुंची थी, लेकिन अचानक कुछ अतिक्रमण करने वाले लोगों ने पत्थरों से उन पर हमला कर दिया पत्थर लगने से एक वनरक्षक मौके पर ही बेहोश हो गया, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिन अतिक्रमणकारियों ने पत्थरबाजी और गोफन से हमला किया है. उनकी पहचान की जा रही है. जल्द ही पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement

ये भी पढ़े: MP में करोड़पति भिखारी! साल में इतने लाख है इनकम, आपकी सैलरी से ज्यादा है इनकी कमाई

Topics mentioned in this article