खंडवाः साइबर फ्रॉड का नया तरीका- गर्भवती महिलाओं को बना रहे अपना निशाना

शातिर ठगों ने अब ठगी का नया तरीका मातृत्व और प्रसूति सहायता योजना को बनाया है. ठगों ने प्रसूताओं के परिजन को फोन कर योजना का लाभ दिए जाने के नाम पर खाता खाली कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
ठगों ने बदल दिया ठगी का तरीका
खंडवा:

जिले में साइबर फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं डिजिटल दुनिया के इस दौर में बदलते समय के साथ ठगी के तरीके भी बदलते जा रहे हैं. पहले साइबर फ्रॉड एटीएम के जरिए तो कभी बैंक या फिर कोई अधिकारी बनकर लोगों को ठगते आ रहे थे, लेकिन अब सरकारी योजनाओं की आड़ में लोगों को शिकार बनाया जा रहा है.

बता दें कि शातिर ठगों ने ठगी का नया ट्रेंड अभी मातृत्व और प्रसूति सहायता योजना बना है. प्रसूताओं के परिजन को फोन कर योजना का लाभ दिए जाने के नाम पर लिंक भेजी जा रही है, जिस पर क्लिक करते ही कुछ ही देर में खाता खाली कर दिया जाता है.

Advertisement

ग्रामीण क्षेत्रों में प्रसूता को बनाया जा रहा निशाना

अब तक तीन थाना क्षेत्र के मामले साइबर सेल तक पहुंच चुके हैं. इधर, शातिर बदमाश फोन कर कहते है कि  हैलो... मैं जननी हेल्पलाइन से बोल रहा हूं. आपकी पत्नी की जननी सुरक्षा योजना की राशि आई है. हम लिंक भेज रहे हैं, इस पर आप सेटिंग कर लीजिए. दरअसल, इस तरह के कॉल आजकल ग्रामीण क्षेत्रों में प्रसूताओं के परिजन को आ रहे है. वहीं लिंक पर सेटिंग करते समय और यूपीआई डालते ही एक बार में ही 25 हजार रुपए की राशि गायब हो जा रही है.

Advertisement

ठगों ने सरकारी पोर्टल से चुरा रहे डाटा

बता दें कि साइबर ठग इतने शातिर हो गए हैं कि हर तीन माह में ठगी का तरीका बदल दे रहे हैं. इसके पहले ठगों ने स्थानीय स्तर पर व्यापारियों को आर्मी और एनसीसी के नाम पर निशाना बनाया था. उसके बाद कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर लिंक भेजकर कइयों के खाते खाली किए जा चुके हैं. इतना हीं नहीं साइबर ठग एजेंसी लेने के नाम पर भी कई लोगों को ठगा है, लेकिन अब तो अपराधी इतने शातिर हो चुके हैं कि सरकारी पोर्टल से भी डाटा चुरा रहे हैं. इसका सबूत यह है कि फोन उन्हीं को आ रहे हैं, जो योजना के लिए पात्र हैं.

Advertisement

यूपीआई, बैंक डिटेल्स, पासवर्ड...किसी को न बताएं

खंडवा पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने कहा कि लोगों से अपील है कि किसी को यूपीआई, बैंक डिटेल्स, पासवर्ड आदि न बताएं. अंजान नंबर से आए किसी भी लिंक को न छेड़ें और तुरंत डिलिट कर दें. नहीं तो नुकसान हो सकता है.

ये भी पढ़ेः "अब नक्सलियों को उनकी मांद में घुसकर मारते हैं...", छत्तीसगढ़ कॉन्क्लेव में CM भूपेश बघेल का दावा

Topics mentioned in this article