विज्ञापन

Khandwa Bus Accident: खंडवा में यात्रियों से भरी बस पलटी, 16 लोग घायल, 5 की हालत गंभीर; मौके पर मची चीख-पुकार

Khandwa Bus Accident: निजी बस बुरहानपुर जिले के धुलकोट से पंधाना आ रही थी. इसी दौरान अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 16 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को पंधाना अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से खंडवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.

Khandwa Bus Accident: खंडवा में यात्रियों से भरी बस पलटी, 16 लोग घायल, 5 की हालत गंभीर; मौके पर मची चीख-पुकार

Khandwa Bus Accident: मध्य प्रदेश के खंडवा में भीषण सड़क हादसा हो गया है. यहां धुलकोट से पंधाना आ रही निजी बस पलट गई. इस दौरान यहां चीख-पुकार मच गई. इस हादसे में 16 यात्री घायल हो गए हैं, जिसमें से 5 की हालत गंभीर हैं. जानकारी के मुताबिक, बुरहानपुर जिले के धुलकोट से शिवाबाबा होते हुए पंधाना आ रही एक निजी यात्री बस शनिवार दोपहर पंधाना थाना क्षेत्र में घाटाखेड़ी के पास जामनिया गांव के समीप अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई.

खंडवा में भीषण सड़क हादसा, 16 लोग घायल

हादसा इतना भयानक था कि बस पलटते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई और यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इस दुर्घटना में बस में सवार 16 यात्रियों के घायल होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है.

घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और घायलों को बस से बाहर निकालने में मदद की. सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं. सभी घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंधाना लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया. गंभीर रूप से घायल यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए खंडवा मेडिकल कॉलेज सह जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया, जबकि बाकी घायलों का उपचार पंधाना अस्पताल में जारी है.

स्टेयरिंग फेल होने से पलटी बस, यात्रियों में दहशत

प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री कृष्णा बस कंपनी की यह बस धुलकोट से शिवाबाबा होकर पंधाना की ओर आ रही थी. बताया जा रहा है कि जामनिया गांव के पास बस का स्टेयरिंग अचानक फेल हो गया, जिसके कारण चालक बस पर नियंत्रण नहीं रख सका और बस सड़क पर पलट गई. हादसे के समय बस में कई यात्री बैठे हुए थे, जिनमें कुछ लोग चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटनास्थल पर मदद को दौड़े ग्रामीण, बचाई कई जानें

बस पलटने के बाद आसपास के खेतों और गांव से लोग दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने घायलों को पानी पिलाया, प्राथमिक सहायता दी और पुलिस-प्रशासन के आने तक स्थिति संभाली. कई यात्रियों को बस के अंदर से बाहर निकालने में ग्रामीणों की भूमिका अहम रही.

विधायक छाया मोरे पहुंचीं अस्पताल, दिए उपचार के निर्देश

हादसे की जानकारी मिलते ही पंधाना विधायक छाया मोरे पंधाना स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचीं. उन्होंने घायल यात्रियों का हालचाल जाना और चिकित्सकों को तत्काल बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. विधायक ने घायलों और उनके परिजनों से चर्चा कर हरसंभव सहायता का भरोसा भी दिलाया.

गंभीर घायलों को खंडवा भेजे जाने के दौरान विधायक ने भाजपा मंडल अध्यक्ष फकीरचंद कुशवाह को भी साथ भेजा, ताकि इलाज में किसी प्रकार की परेशानी न हो. इसके साथ ही विधायक ने सिविल सर्जन से फोन पर चर्चा कर घायलों के अच्छे इलाज और सहयोग का अनुरोध किया.

पुलिस कर रही जांच, कारणों की होगी पुष्टि

फिलहाल पंधाना थाना पुलिस द्वारा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है. प्रारंभिक तौर पर स्टेयरिंग फेल होने की बात सामने आ रही है, हालांकि तकनीकी जांच और बयान दर्ज होने के बाद वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा.

हादसे के बाद क्षेत्र में निजी बसों की फिटनेस, तकनीकी जांच और सुरक्षा मानकों को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं. यात्रियों और स्थानीय लोगों का कहना है कि समय-समय पर बसों की जांच और रखरखाव अनिवार्य रूप से किया जाना चाहिए, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close