Khandwa: शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के मालिकों के खिलाफ एक्शन, 16 बेसमेंट सील, पार्किंग परमिशन निकलने पर टूटेंगी दुकानें

MP News in Hindi: लगातार शिकायत मिलने के बाद निगम ने सर्वे कराया था और प्रारंभिक तौर पर 28 बेसमेंट संचालकों को दुकान हटाने के लिए नोटिस थमाया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Action on illegal basement of shopping complex: मध्य प्रदेश के खंडवा नगर पालिक निगम ने सोमवार को शहर के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में बने अवैध बेसमेंट पर एक्शन लिया है. साथ ही 16 बेसमेंट को भी सील कर दिया गया है. ये कार्रवाई उन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स संचालकों के खिलाफ की गई है, जिन्होंने भवन निर्माण करने के दौरान उसके बेसमेंट का उपयोग पार्किंग के लिए अनुमति ली थी, लेकिन बिल्डिंग निर्माण होने के बाद इन बेसमेंट में अवैध तरीके से दुकान बनाकर उसका व्यापारिक कामों में उपयोग किया जा रहा था. बेसमेंट में बनी कई प्रतिष्ठित दुकानें निगम ने सील की है.

शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के 16 बेसमेंट को किया गया सील 

दरअसल, खंडवा निगम की नवनियुक्त आयुक्त प्रियंका राजावत ने पदभार ग्रहण करने के बाद जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. हालांकि इससे पहले नगर निगम ने शहर के सभी व्यापारिक संस्थानों और भवन मालिकों को चेतावनी दी थी कि वो निगम के नियमों का कड़ाई से पालन करें और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में बने बेसमेंट का उपयोग केवल पार्किंग के लिए ही करें. इस दौरान निगम ने निर्धारित नियमों का उल्लंघन करने वाले कॉम्प्लेक्स संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही थी.

वहीं निर्देश का पालन नहीं करने के बाद निगम ने सोमवार को 16 बेसमेंट में बनी सभी दुकानों को सील कर दी है. बता दें कि इस कार्रवाई का उद्देश्य शहर को नियमबद्ध और व्यवस्थित बनाना है.

बेसमेंट के अवैध उपयोग पर आगे भी होते रहेंगे सील

निगम के उपायुक्त एस आर सिटोले ने बताया कि खंडवा निगम की ओर से शहर में किसी भी प्रकार के अवैध कार्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आज की कार्रवाई को लेकर सभी संबंधित संचालकों को पहले नोटिस देकर उनसे स्पष्टीकरण मांगा जाएगा, जिसके बाद यदि निर्धारित समय में उनका जवाब निगम को संतोषजनक नहीं मिलता है, तब ऐसे में उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

उन्होंने बताया कि निगम ने यह भी घोषणा की है कि ऐसी कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी और अवैध तरीके से उपयोग किए जा रहे इस तरह के अन्य बेसमेंट की पहचान कर उन्हें भी सील किया जाएगा.

28 बेसमेंट संचालकों को दिया गया था नोटिस

निगम आयुक्त प्रियंका राजावत ने बताया कि शहर में व्यावसायिक क्षेत्र में बने परिसर में बेसमेंट की परमिशन सामान्यतः पार्किंग के लिए ही दी जाती है, लेकिन लगातार शिकायत मिल रही थी कि इन बेसमेंट में अवैध तरीके से दुकानें संचालित हो रही हैं. जिसके बाद निगम के अधिकारियों ने जांच की, जिसमें पाया कि जो बेसमेंट बने हैं, उनमें गोदाम या दुकान या क्लीनिक संचालित हो रहे हैं.

Advertisement

बेसमेंट से हटाई जाएगी दुकानें 

प्रियंका राजावत ने बताया कि निगम ने सर्वे कराया था और प्रारंभिक तौर पर ऐसे 28 बेसमेंट संचालकों को नोटिस दिए गए थे, जिनमें से 16 बेसमेंट में बने दुकानों को आज सील करने की कार्रवाई की गई है. अब इनकी बिल्डिंग परमिशन चेक की जाएगी और पार्किंग की परमिशन निकलने पर वहां से दुकानें हटाई जाएगी.

उन्होंने बताया कि यह आगे भी जारी रहेगा और बिल्डिंग परमिशन जिस इस्तेमाल के लिए दी गई थीं उसे सख्ती से पालन करवाया जाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़े: मुस्लिम दुकानदारों की स्वदेशी मेले में नो एंट्री! दमोह में दुकान बंद करा कर भगाया, DM ने दिए जांच के आदेश

Topics mentioned in this article